किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बुधवार को बर्फबारी व कड़ाके की सर्दी (Snowfall in kinnaur) के बीच क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ से एक सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह सचल चिकित्सा वाहन अनेक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है तथा जिले के लोगों विशेषकर दूर-दराज (Mobile Medical Vehicle in Reckong Peo) क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में वरदान साबित होगी.
आबिद हुसैन ने कहा कि इस सचल चिकित्सा वाहन में जहां रोगियों को उनके घर द्वार के निकट विशेषज्ञ चिकित्सा जांच व विभिन्न टेस्ट करवाने की सुविधा होगी. वहीं, मरीजों को दवाइयां भी (DC Kinnaur on Mobile Medical Vehicle) उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि वाहन में आपदा के समय उपयोग होने वाले सभी औजार भी उपलब्ध करवाए गए हैं. वाहन के अंदर एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जहां विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय टेस्ट उपलब्ध होंगे.
उन्होंने कहा कि यह वाहन जिले के ऐसे दूर-दराज क्षेत्रों जहां पर चिकित्सा संस्थान व चिकित्सक नहीं है उनके घर द्वार के निकट चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा. इस सकल चिकित्सा वाहन (Mobile Medical Vehicle in Kinnaur) में लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए टेलीविजन भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को टेलीविजन स्क्रीन पर विभिन्न रोगों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि यह सचल वाहन सीएसआर के तहत कोलगेट एंड पामोलिव लिमिटेड नालागढ़ द्वारा प्रदान किया गया है. उन्होंने सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध करवाने के लिए (Colgate and Palmolive Limited Nalagarh) कोलगेट एंड पामोलिव लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला वासी विशेषकर जिले के दूर-दारज क्षेत्र के लोग इस से लाभान्वित होंगे.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने (CMO Kinnaur) उपायुक्त किन्नौर का सीएसआर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ को सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवानी आरम्भ कर दी जाएगी, ऐसे में लोगों को जांच के लिए जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में नहीं आना पडे़गा.
ये भी पढे़ं: Snowfall in Manali: नए साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना