ETV Bharat / city

किन्नौर: DC हेमराज ने पूह में स्वयं सहायता समूहों को बांटे चेक, महिलाओं की दी बधाई - डीसी किन्नौर न्यूज

डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत पूह के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उन द्वारा अर्जित लाभांश के चैक भेंट कर समानित किया. साथ ही स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान भी इतना लाभांश अर्जित करने पर बधाई दी.

DC kinnaur
DC kinnaur
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:37 PM IST

किन्नौर: डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत पूह के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उन द्वारा अर्जित लाभांश के चैक भेंट कर समानित किया. डीसी किन्नौर ने इस अवसर आरती स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रति सदस्य 30 हजार रुपये का लाभांश के चैक भेंट कर समानित किया. इसके अलावा नेहरू स्वयं सहायता समूह के 10 सदस्यों व गांधी स्वयं सहायता समूह के 7 सदस्यों को उनके द्वारा अर्जित 10-10 हजार रुपये प्रति सदस्य लाभांश के चैक भेंट किए.

डीसी हेमराज बैरवा ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान भी इतना लाभांश अर्जित करने पर बधाई दी. साथ ही उनके प्रयासों की सराहना करते कहा की जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूहों की हर सम्भव सहयोग के लिये वचनबद्ध है और यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वह जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजे.

किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पांबदी

डीसी किन्नौर ने कहा कि किसी भी तरह के आयोजनों में 50 से अधिक लोग जमा नहीं होने चाहिए. इसके लिए भी उपमंडलाधिकारी से पहले अनुमति आवश्यक है. ऑनलाइन भी अनुमति ली जा सकती है इसकी सूचना उपमंडलाधिकारी और पुलिस को अपने आप पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि यदि आयोजनो में 50 से अधिक लोग शामिल होते हैं, तो जुर्माने का प्रावधान है और यदि आवश्यक हुआ तो एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

मास्क न पहनने वालों का होगा 1 हजार का चालान

डीसी हेमराज बैरवा ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. इस अवसर पर नायब तहसीलदार जय ठाकुर स्थानीय प्रधान सुमन माना, उपप्रधान सुशील माना ,खंड विकास अधिकारी व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों उपस्थित थे.

पढ़ें: करोड़ों कमा रहे हिमाचल की जेलों में बंद कैदी, देश दुनिया में धूम मच रहा हिमकारा ब्रांड

किन्नौर: डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत पूह के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को उन द्वारा अर्जित लाभांश के चैक भेंट कर समानित किया. डीसी किन्नौर ने इस अवसर आरती स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रति सदस्य 30 हजार रुपये का लाभांश के चैक भेंट कर समानित किया. इसके अलावा नेहरू स्वयं सहायता समूह के 10 सदस्यों व गांधी स्वयं सहायता समूह के 7 सदस्यों को उनके द्वारा अर्जित 10-10 हजार रुपये प्रति सदस्य लाभांश के चैक भेंट किए.

डीसी हेमराज बैरवा ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान भी इतना लाभांश अर्जित करने पर बधाई दी. साथ ही उनके प्रयासों की सराहना करते कहा की जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूहों की हर सम्भव सहयोग के लिये वचनबद्ध है और यदि उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वह जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजे.

किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पांबदी

डीसी किन्नौर ने कहा कि किसी भी तरह के आयोजनों में 50 से अधिक लोग जमा नहीं होने चाहिए. इसके लिए भी उपमंडलाधिकारी से पहले अनुमति आवश्यक है. ऑनलाइन भी अनुमति ली जा सकती है इसकी सूचना उपमंडलाधिकारी और पुलिस को अपने आप पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि यदि आयोजनो में 50 से अधिक लोग शामिल होते हैं, तो जुर्माने का प्रावधान है और यदि आवश्यक हुआ तो एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

मास्क न पहनने वालों का होगा 1 हजार का चालान

डीसी हेमराज बैरवा ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर जाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने पर 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. इस अवसर पर नायब तहसीलदार जय ठाकुर स्थानीय प्रधान सुमन माना, उपप्रधान सुशील माना ,खंड विकास अधिकारी व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों उपस्थित थे.

पढ़ें: करोड़ों कमा रहे हिमाचल की जेलों में बंद कैदी, देश दुनिया में धूम मच रहा हिमकारा ब्रांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.