ETV Bharat / city

किन्नौर उपायुक्त की अध्यक्षता में डीआरडीए की हुई बैठक, दिए ये निर्देश

ग्रामीण विकास और संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीसी हेमराज बैरवा ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिये.

DC Hemraj Bairwa gave instructions to officials at DRDA meeting in reckong peo
रिकांग पिओ में डीआरडीए की बैठक.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:49 AM IST

किन्नौर: उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास और संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के तीनों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी सहित पंचायती राज और जिला कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

विकास कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत तय लक्ष्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि विश्वव्यापी कोविड महामारी के दौरान लोगों को उनके घर-द्वार के निकट ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.

जरूरी दिशा-निर्देश जारी

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 10 लाख 67 हजार 207 कार्य दिवस का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत अभी तक 7 लाख 6 हजार 14 कार्य दिवस का लक्ष्य ही पूरा हुआ है. 21 करोड़ 71 लाख 29 हजार रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को पंचायतों के अधीन आने वाली सड़कों के रख-रखाव का मामला ग्रामीण विकास निदेशालय से उठाने के भी निर्देश दिए, ताकि बर्फबारी के दौरान इन सड़कों को आवाजाही के लिए सुचारू बनाया जा सके. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए.

इंदिरा आवास योजना के तहत 354 आवास निर्माण कार्य स्वीकृत

बैठक में बताया गया कि जिले में साल 2016-20 के बीच इंदिरा आवास योजना के तहत 354 आवास निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से अभी तक 221 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. उन्होंने शेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के दूसरे चरण के तहत कलस्टर स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन स्थापित करने की संभावनाएं तलाश करने के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है. ताकि ग्राम पंचायतों से निकलने वाले ठोस कचरे का वैज्ञनिक ढंग से निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके.

ग्राम विकास योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पूजे, ऊरनी, खास व यूला पंचायत को चयनित किया गया है, लेकिन अभी तक ग्राम विकास योजना तैयार न होने से कार्य लंबित है.

बैठक में खंड विकास अधिकारी कल्पा, खण्ड विकास अधिकारी पूह, खण्ड विकास अधिकारी निचार, जिला कल्याण अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे.

किन्नौर: उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास और संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के तीनों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी सहित पंचायती राज और जिला कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल रहे.

विकास कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत तय लक्ष्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. ताकि विश्वव्यापी कोविड महामारी के दौरान लोगों को उनके घर-द्वार के निकट ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.

जरूरी दिशा-निर्देश जारी

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत 10 लाख 67 हजार 207 कार्य दिवस का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत अभी तक 7 लाख 6 हजार 14 कार्य दिवस का लक्ष्य ही पूरा हुआ है. 21 करोड़ 71 लाख 29 हजार रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को पंचायतों के अधीन आने वाली सड़कों के रख-रखाव का मामला ग्रामीण विकास निदेशालय से उठाने के भी निर्देश दिए, ताकि बर्फबारी के दौरान इन सड़कों को आवाजाही के लिए सुचारू बनाया जा सके. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए.

इंदिरा आवास योजना के तहत 354 आवास निर्माण कार्य स्वीकृत

बैठक में बताया गया कि जिले में साल 2016-20 के बीच इंदिरा आवास योजना के तहत 354 आवास निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से अभी तक 221 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. उन्होंने शेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

उपायुक्त ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के दूसरे चरण के तहत कलस्टर स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन स्थापित करने की संभावनाएं तलाश करने के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है. ताकि ग्राम पंचायतों से निकलने वाले ठोस कचरे का वैज्ञनिक ढंग से निपटान सुनिश्चित बनाया जा सके.

ग्राम विकास योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पूजे, ऊरनी, खास व यूला पंचायत को चयनित किया गया है, लेकिन अभी तक ग्राम विकास योजना तैयार न होने से कार्य लंबित है.

बैठक में खंड विकास अधिकारी कल्पा, खण्ड विकास अधिकारी पूह, खण्ड विकास अधिकारी निचार, जिला कल्याण अधिकारी व जिला पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.