ETV Bharat / city

ठियोग में सुर्खियां बटोर रहे हैं राजेश कुमार गुप्ता, देवरीघाट में आयोजित दंगल मेले में 5 लाख दान करने की घोषणा - ठियोग में कुश्ती मेला

ठियोग के देवरीघाट में भी ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल मेले में (Dangal Mela in Devrighat) ग्रीनबेरी संस्था के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए साढ़े 3 लाख रुपये दान किए और साथ ही जनोग में बन रहे मंदिर के लिए 2 लाख देने की घोषणा की.

Rajesh Kumar Gupta theog
राजेश कुमार गुप्ता
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:23 PM IST

शिमला: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, इसी बीच ठियोग में भी राजनीतिक हलचलें चल रही हैं और नेता अपनी दावेदारी में जुटे हैं कि कैसे टिकट लिया जाए. इसी बीच ठियोग कुमारसैन विधानसभा हल्के से एक शख्स ने नेताओं को सोचने पर विवश कर दिया है. इन दिनों यह शख्स सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां क्षेत्र में इन दिनों ग्रीनबेरी संस्था के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता का नाम हर किसी की जुबां पर है. हर कोइ उन्हें अपने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बुला रहा है.

ठियोग के देवरीघाट में भी ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल मेले में राजेश कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जंहा पर स्थानीय कमेटी और जनता सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. मेले में (Dangal Mela in Devrighat) प्रदेश सहित दूसरे राज्यों और विदेशों के भी पहलवानों ने दंगल में भाग लिया और अखाड़े में खूब दाव पेंच लगाकर एक दूसरे को पटकनी दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी पधारे राजेश कुमार गुप्ता ने (Rajesh Kumar Gupta founder of Greenberry Foundation) स्थानीय मेला कमेटी का इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं.

Dangal Mela in Devrighat theog
फोटो.

उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार लोगों को एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए साढ़े 3 लाख रुपये दान किए और साथ ही जनोग में बन रहे मंदिर के लिए 2 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि समाज सेवा का क्रम लगातार जारी है और जनता का सहयोग मिलता रहा तो वे लगातार लोगों के बीच इसी तरह आते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों के लिए पढ़ाई और उनकी शादी में आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं, फिर वो चाहे किसी भी समुदाय से क्यों न हो वह उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद रहा तो वे समाज सेवा के इस कार्य को जीवनपर्यंत जारी रखेंगे जब तक वे जिंदा है.

इस दौरान मेले के संयोजक राजन खाची ने राजेश गुप्ता का मेले में आने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मेले के अब तक के आयोजनों में किसी ने इतना बड़ा योगदान नहीं दिया जितना राजेश कुमार गुप्ता ने दिया है. उन्होंने कहा की मेले के लिए साढ़े 3 लाख और जनोग मंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख की राशि जो दान की गई है उसके लिए क्षेत्र के लोग उनका आभर व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसा बहुत है लेकिन पैसे का सही इस्तेमाल और समाजसेवा में लगाना सबके जिगर की बात नहीं है.

Dangal Mela in Devrighat theog
फोटो.

वहीं, मेले में आयोजित दंगल में जूनियर और सीनियर वर्ग में 120 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें सुरेश शर्मा सिरमौर से और आईटीबीपी के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. जूनियर मुकाबले में बिलासपुर के युवा पहलवान ने माली जीती तो सीनियर मुकाबले का फाइनल विकास और ITBP के जवान निशांत के मध्य हुआ. जिसमें एक जोरदार दाव पेंच से जख्मी हुए विकास ने निशांत को माली छोड़ दी. कमेटी की तरफ से राजन खाची और प्रधान वीरेंद्र वेकटा ने विजेता को माली देकर सम्मानित किया और मेले में आए सभी पहलवानों आयजकों और स्थानीय जनता का मेले में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता Shyam Saran Negi से जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मुलाकात, जाना हालचाल

शिमला: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हैं, इसी बीच ठियोग में भी राजनीतिक हलचलें चल रही हैं और नेता अपनी दावेदारी में जुटे हैं कि कैसे टिकट लिया जाए. इसी बीच ठियोग कुमारसैन विधानसभा हल्के से एक शख्स ने नेताओं को सोचने पर विवश कर दिया है. इन दिनों यह शख्स सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां क्षेत्र में इन दिनों ग्रीनबेरी संस्था के संस्थापक राजेश कुमार गुप्ता का नाम हर किसी की जुबां पर है. हर कोइ उन्हें अपने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बुला रहा है.

ठियोग के देवरीघाट में भी ऋषि पंचमी के अवसर पर आयोजित दंगल मेले में राजेश कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जंहा पर स्थानीय कमेटी और जनता सहित जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. मेले में (Dangal Mela in Devrighat) प्रदेश सहित दूसरे राज्यों और विदेशों के भी पहलवानों ने दंगल में भाग लिया और अखाड़े में खूब दाव पेंच लगाकर एक दूसरे को पटकनी दी. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी पधारे राजेश कुमार गुप्ता ने (Rajesh Kumar Gupta founder of Greenberry Foundation) स्थानीय मेला कमेटी का इस कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं.

Dangal Mela in Devrighat theog
फोटो.

उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार लोगों को एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए साढ़े 3 लाख रुपये दान किए और साथ ही जनोग में बन रहे मंदिर के लिए 2 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि समाज सेवा का क्रम लगातार जारी है और जनता का सहयोग मिलता रहा तो वे लगातार लोगों के बीच इसी तरह आते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने गरीब परिवारों की बेटियों के लिए पढ़ाई और उनकी शादी में आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं, फिर वो चाहे किसी भी समुदाय से क्यों न हो वह उनकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद रहा तो वे समाज सेवा के इस कार्य को जीवनपर्यंत जारी रखेंगे जब तक वे जिंदा है.

इस दौरान मेले के संयोजक राजन खाची ने राजेश गुप्ता का मेले में आने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मेले के अब तक के आयोजनों में किसी ने इतना बड़ा योगदान नहीं दिया जितना राजेश कुमार गुप्ता ने दिया है. उन्होंने कहा की मेले के लिए साढ़े 3 लाख और जनोग मंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख की राशि जो दान की गई है उसके लिए क्षेत्र के लोग उनका आभर व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास पैसा बहुत है लेकिन पैसे का सही इस्तेमाल और समाजसेवा में लगाना सबके जिगर की बात नहीं है.

Dangal Mela in Devrighat theog
फोटो.

वहीं, मेले में आयोजित दंगल में जूनियर और सीनियर वर्ग में 120 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें सुरेश शर्मा सिरमौर से और आईटीबीपी के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया. जूनियर मुकाबले में बिलासपुर के युवा पहलवान ने माली जीती तो सीनियर मुकाबले का फाइनल विकास और ITBP के जवान निशांत के मध्य हुआ. जिसमें एक जोरदार दाव पेंच से जख्मी हुए विकास ने निशांत को माली छोड़ दी. कमेटी की तरफ से राजन खाची और प्रधान वीरेंद्र वेकटा ने विजेता को माली देकर सम्मानित किया और मेले में आए सभी पहलवानों आयजकों और स्थानीय जनता का मेले में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: देश के प्रथम मतदाता Shyam Saran Negi से जिला निर्वाचन अधिकारी ने की मुलाकात, जाना हालचाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.