शिमला: हिमाचल हाईकोर्ट की ओर से शिमला नगर निगम के दाे वार्डों में दोबारा डिलिमिटेशन के निर्देश के बाद माकपा ने सरकार पर निशाना साधा है. शिमला में पत्रकाराें से बात करते हुए माकपा के सचिव और पूर्व मेयर संजय चाैहान ने कहा कि पार्टी ने पहले ही वार्डों के पुर्नेसीमांकन काे 34 से 41 बनाने काे लेकर सवाल उठाए थे. बीजेपी ने हार के डर से वार्डो के अंदर तोड़फोड़ की, अब जब वार्डों की चुनौती (नाभा, समरहिल) याचिका को मंजूर किया गया है, सरकार काे इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए.
यही नहीं, चुनाव में देरी हाेने के लिए भी जनता से माफी मांगनी चाहिए. सरकार असंवैधानिक काम कर रही है, सभी वार्डाें काे एक बराबर बांटना चाहिए था. सरकार पार्टी सिंबल पर चुनाव इसलिए नहीं करवाना चाहती क्योंकि उसे हार का डर सता रहा है, यह बिल्कुल भी लोकतांत्रिक नहीं है. उन्हाेंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए यह सब कर रही है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला की चुनाव प्रक्रिया पर रोक, हाइकोर्ट ने दिए पुनर्सीमांकन के आदेश