ETV Bharat / city

शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू, कहां और कब लगाएं टीका...जानें यहां - Teenagers Vaccination Campaign shimla

हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Vaccination of teenagers in shimla) लगना शुरू हो गया है. 1 से 10 फरवरी तक किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी शिमला के हैप्पी मॉडल स्कूल संजौली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू मॉडस स्कूल टूटीकंडी में 1 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. इसी तरह अगले नौ दिनों के लिए अलग-अलग स्कूलों का चयन किया गया है.

Vaccination of teenagers in shimla
शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 12:51 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से 15-18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी (Vaccination of teenagers in shimla) डोज लगाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शिमला शहर में भी विभिन्न स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगाने के बाद किशोर-किशोरियों को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है.

राजधानी शिमला के संजौली में हैप्पी मॉडल स्कूल में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. यहां सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और उनका टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीन दोपहर 3 बजे तक लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर की काउंसलर ममता ने बताया कि आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, जिसमें 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू

गौरतलब है कि (Teenagers Vaccination Campaign shimla) 1 से 10 फरवरी तक किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के 45 स्कूलों में 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सभी स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया है. संबंधित एरिया के पीएचसी में तैनात चिकित्सकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह समय पर वैक्सीन लगाने के लिए वहां पर टीम भेंजे. ताकि बच्चों को समय पर कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा सके.

इसके अलावा स्कूल टीचर और पेरेंट्स की भी जिम्मेवारी होगी कि हर बच्चे को पहली डोज की तरह दूसरी डोज भी लगाई जाए. स्कूलों में बच्चों की संख्या कितनी है, इसकी पूरी जानकारी विभाग के पास पहले से है. ऐसे में उसी संख्या के आधार पर टीम के पास वैक्सीन डोज भी दी जाएगी. 10 दिनों में सभी किशोरों को डोज लगाने का टारगेट विभाग ने रखा है.

इन स्कूलों में इस दिन लगा सकेंगे वैक्सीन

तारीख (फरवरी) वैक्सीनेश स्कूल सेंटर
1हैप्पी माॅडल स्कूल संजाैली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू माॅडल स्कूल टूटीकंडी.
2हाई स्कूल चाैड़ा मैदान, जीएसएसएस बालूगंज, जीएसएसएस फागली और जीएसएसएस समरहिल
3जीएसएसएस लक्कड़ बाजार, जीएसएसएस संजाैली, बॉयज स्कूल लालपानी
4हाई स्कूल जाखू, हाई स्कूल अन्नाडेल, हाई स्कूल कैथू, हाई स्कूल कृष्णानगर, हाई स्कूल नवबहार और हाई स्कूल भराड़ी
5ऑकलैंड ब्वाॅयज और गर्ल्स स्कूल, लाैरेटाे पब्लिक स्कूल, चैप्सली स्कूल, ताराहाॅल स्कूल और डीएवी लक्कड़ बाजार
6रविवार- अवकाश
7जीएसएसएस छाेटा शिमला और पाेर्टमाेर स्कूल
8तिब्बतियन स्कूल छाेटा शिमला, बीसीएस स्कूल, सेंट एडवर्ड स्कूल, सरस्वति विद्या मंदिर, शिमला पब्लिक स्कूल खलीणी
9एसपीएम माॅडल स्कूल मलियाना, सेंट थाॅमस स्कूल, एसडी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, केवी जाखू और माेनाल पब्लिक स्कूल संजाैली
10माेनाल एसएस स्कूल संजाैली, चैल्सी स्कूल, आर्य समाज स्कूल लाेअर बाजार और सेंट एक्सीवियर स्कूल मलियाना

ये भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से 15-18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी (Vaccination of teenagers in shimla) डोज लगाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शिमला शहर में भी विभिन्न स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगाने के बाद किशोर-किशोरियों को आधे घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है.

राजधानी शिमला के संजौली में हैप्पी मॉडल स्कूल में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है. यहां सुबह से ही वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और उनका टीकाकरण किया जा रहा है. वैक्सीन दोपहर 3 बजे तक लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर की काउंसलर ममता ने बताया कि आज से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, जिसमें 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है.

शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू

गौरतलब है कि (Teenagers Vaccination Campaign shimla) 1 से 10 फरवरी तक किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान शहर के 45 स्कूलों में 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सभी स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया है. संबंधित एरिया के पीएचसी में तैनात चिकित्सकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह समय पर वैक्सीन लगाने के लिए वहां पर टीम भेंजे. ताकि बच्चों को समय पर कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा सके.

इसके अलावा स्कूल टीचर और पेरेंट्स की भी जिम्मेवारी होगी कि हर बच्चे को पहली डोज की तरह दूसरी डोज भी लगाई जाए. स्कूलों में बच्चों की संख्या कितनी है, इसकी पूरी जानकारी विभाग के पास पहले से है. ऐसे में उसी संख्या के आधार पर टीम के पास वैक्सीन डोज भी दी जाएगी. 10 दिनों में सभी किशोरों को डोज लगाने का टारगेट विभाग ने रखा है.

इन स्कूलों में इस दिन लगा सकेंगे वैक्सीन

तारीख (फरवरी) वैक्सीनेश स्कूल सेंटर
1हैप्पी माॅडल स्कूल संजाैली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू माॅडल स्कूल टूटीकंडी.
2हाई स्कूल चाैड़ा मैदान, जीएसएसएस बालूगंज, जीएसएसएस फागली और जीएसएसएस समरहिल
3जीएसएसएस लक्कड़ बाजार, जीएसएसएस संजाैली, बॉयज स्कूल लालपानी
4हाई स्कूल जाखू, हाई स्कूल अन्नाडेल, हाई स्कूल कैथू, हाई स्कूल कृष्णानगर, हाई स्कूल नवबहार और हाई स्कूल भराड़ी
5ऑकलैंड ब्वाॅयज और गर्ल्स स्कूल, लाैरेटाे पब्लिक स्कूल, चैप्सली स्कूल, ताराहाॅल स्कूल और डीएवी लक्कड़ बाजार
6रविवार- अवकाश
7जीएसएसएस छाेटा शिमला और पाेर्टमाेर स्कूल
8तिब्बतियन स्कूल छाेटा शिमला, बीसीएस स्कूल, सेंट एडवर्ड स्कूल, सरस्वति विद्या मंदिर, शिमला पब्लिक स्कूल खलीणी
9एसपीएम माॅडल स्कूल मलियाना, सेंट थाॅमस स्कूल, एसडी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, केवी जाखू और माेनाल पब्लिक स्कूल संजाैली
10माेनाल एसएस स्कूल संजाैली, चैल्सी स्कूल, आर्य समाज स्कूल लाेअर बाजार और सेंट एक्सीवियर स्कूल मलियाना

ये भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.