ETV Bharat / city

COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH: शिमला में 2 साल की मासूम सहित 11 लोगों की मौत, बीते 24 घंटों में बढ़ी कोरोना की रफ्तार - corona cases in himachal

शिमला में कोरोना ने 2 साल के मासूम की जान ली है. यह बच्ची रामपुर की थी और आईजीएमसी में दाखिल थी इसे निमोनिया था और आज अचानक कार्डिक अरेस्ट से (COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH) मौत हो गई. एक दिन के अंदर बच्चे सहित प्रदेश में 11 लोगों (corona cases in himachal) की मौत हुई है.

Covid Update Himachal Pradesh
Covid Update Himachal Pradesh
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:31 PM IST

शिमला: कोरोना अब दिन प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है. शिमला में कोरोना ने 2 साल के मासूम की जान ली है. यह बच्ची रामपुर की थी और आईजीएमसी में दाखिल थी इसे निमोनिया था और आज अचानक कार्डिक अरेस्ट से (COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH) मौत हो गई. एक दिन के अंदर बच्चे सहित प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है.

इनमें हमीरपुर में 42 साल की महिला, शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला के रामपुर से 2 साल के मासूम, शिमला में 46 साल की महिला, कांगड़ा में 50 साल की महिला व सोलन में 61 साल की महिला की मौत हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 213 नए पॉजिटिव मामले आए हैं.

संक्रमितों में चंबा 10, हमीरपुर 18, (corona cases in himachal) कांगड़ा 27 , मंडी 43 , शिमला 25 , सिरमौर 5, सोलन 17 व ऊना के 68 मरीज शामिल हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 260557 पहुंच गया है. वर्तमान में 14,238 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 242367 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

बता दें कि एक दिन के अंदर 2813 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 4246895 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3986028 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अभी तक कोरोना से 3922 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों के सैंपल 166 लिए गए, जिसमें से 80 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 52 की रिपोर्ट आना बाकी है.

बीते 24 घंटों में ही 5 लोगों की मौत हुई है: जिला शिमला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 साल के मासूम सहित 5 लोगों की मौत हुई है. इनमें शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला में 2 साल के मासूम व शिमला में 46 साल की महिला की मौत हुई है.

वहीं, 25 नए संक्रमित मामले आए है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32862 पहुंच गया है. जिले में 2142 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 30044 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 669 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोविड से मौत, केंद्र और राज्यों के आंकड़ों में क्या है अंतर की वजह, समझें

शिमला: कोरोना अब दिन प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है. शिमला में कोरोना ने 2 साल के मासूम की जान ली है. यह बच्ची रामपुर की थी और आईजीएमसी में दाखिल थी इसे निमोनिया था और आज अचानक कार्डिक अरेस्ट से (COVID UPDATE OF HIMACHAL PRADESH) मौत हो गई. एक दिन के अंदर बच्चे सहित प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है.

इनमें हमीरपुर में 42 साल की महिला, शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला के रामपुर से 2 साल के मासूम, शिमला में 46 साल की महिला, कांगड़ा में 50 साल की महिला व सोलन में 61 साल की महिला की मौत हुई है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 213 नए पॉजिटिव मामले आए हैं.

संक्रमितों में चंबा 10, हमीरपुर 18, (corona cases in himachal) कांगड़ा 27 , मंडी 43 , शिमला 25 , सिरमौर 5, सोलन 17 व ऊना के 68 मरीज शामिल हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 260557 पहुंच गया है. वर्तमान में 14,238 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, अभी तक 242367 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

बता दें कि एक दिन के अंदर 2813 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 4246895 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3986028 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अभी तक कोरोना से 3922 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों के सैंपल 166 लिए गए, जिसमें से 80 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 52 की रिपोर्ट आना बाकी है.

बीते 24 घंटों में ही 5 लोगों की मौत हुई है: जिला शिमला में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना से 2 साल के मासूम सहित 5 लोगों की मौत हुई है. इनमें शिमला में 58 साल की महिला, शिमला में 22 साल के व्यक्ति, शिमला में 55 के व्यक्ति, शिमला में 2 साल के मासूम व शिमला में 46 साल की महिला की मौत हुई है.

वहीं, 25 नए संक्रमित मामले आए है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32862 पहुंच गया है. जिले में 2142 मरीजों का उपचार चल रहा है और अभी तक 30044 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. एक दिन के अंदर 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में कोरोना से अब तक 669 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोविड से मौत, केंद्र और राज्यों के आंकड़ों में क्या है अंतर की वजह, समझें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.