शिमला: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना से दो महिलाओं और एक पुरुष की जान गई है. मृतकों में हमीरपुर की 90 साल और सिरमौर की 65 साल की महिला तथा हमीरपुर के 92 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से 4075 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 6530 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 253 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.
आज की संक्रमण दर बीते शुक्रवार के मुकाबले 4.30 प्रतिशत से कम होकर 3.88 फीसदी रह गई है. संक्रमण दर में दो सप्ताह से सुधार हो रहा है. प्रदेश में जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में पॉजीटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक हो गई थी. इसमें सुधार के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 1,992 हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 65 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 30, चंबा में 26, हमीरपुर में 56, कांगड़ा में 65, किन्नौर में 1, कुल्लू में 1, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 21, शिमला में 20, सिरमौर में 11, सोलन में 9 और ऊना में 12 नए मामले सामने आए हैं. 3 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश से बाहर इलाज के लिए गए हैं.
हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शनिवार, 19 फरवरी, रात 9 बजे तक) कुल 44,34,539 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 2,81,971 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 41,52,531 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) एक 7,388 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. प्रदेश में अब तक 1,23,67,786 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 63,15,079 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 58,92,297 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 1,60,410 बूस्टर डोज लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: NIA ने हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने का मामला