शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 37,593 नए मामले दर्ज हुए, जिसमें केरल में संक्रमण की सर्वाधिक संख्या 24,296 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को 648 नई मौतों के बाद कुल संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मामले 3,25,12,366 हो गये हैं, जिसमें 3,22,327 एक्टिव मामले शामिल हैं. सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं. पिछले 24 घंटों में 34,169 उपराचाधीन मरीजों के साथ कुल संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.67 फीसदी रिकार्ड की गई है.
सकारात्मकता का साप्ताहिक दर वर्तमान में 1.92 प्रतिशत है, जो पिछले 61 दिनों में तीन प्रतिशत से कम रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 2.10 प्रतिशत है, जो पिछले 30 दिनों में तीन प्रतिशत से कम है. देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक प्रतिशत से भी कम हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 193 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,563 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 12 हजार 458 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 06 हजार 816 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,058 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'कोरोना से अभी तक 10 फीसदी से कम बच्चे हुए संक्रमित, अभिभावकों को रहना पड़ेगा सावधान'
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 31,45,905 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,33,363 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 17 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 12,196 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम! गरीब बच्चों के लिए मसीहा बने देवी सिंह, करीब 20 सालों से उठा रहे पढ़ाई का खर्चा
ये भी पढ़ें: अब दिल्ली में भी मिलेगा हिमाचली धाम का स्वाद, HPTDC ने हिमाचल भवन में शुरू की सुविधा