शिमला: देश में कोरोना के मामलों में कमी हुई है. देश में बुधवार को कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 497 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गई है. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 28 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्राल के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 53.24 करोड़ से अधिक (53,24,44,960) डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक (2,25,03,900)डोज़ उपलब्ध है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 374 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो संक्रमितों की मौत हुई है. आज 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 08 हजार 990 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 02 हजार 893 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 25 सौ से ज्यादा हो गए हैं. अभी प्रदेश में 2,556 एक्टिव केस हैं.
-
#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/5tDGXcOYDP
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/5tDGXcOYDP
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 11, 2021#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/5tDGXcOYDP
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 11, 2021
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 29,77,993 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 27,67,910 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हिमाचल में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश में 75 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 41,72,596 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. 14,11,248 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर हादसा: अब तक 10 शव बरामद...23 लोगों को सुरक्षित बचाया गया