शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21,257 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 271 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 22 हजार 431 मामले दर्ज हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 40 हजार 221 हो गए हैं, जो 205 दिनों बाद सबसे कम हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 127 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 17 हजार 753 खुराक दी गई. इसके बाद वैक्सीन लगाने का आंकड़ा अब 93 करोड़ 17 लाख 17 हजार 191 हो गया है. वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 85 हजार 706 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 58 करोड़ 43 हजार 190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए खतरा बन रही हिमालय में ग्लेशियर से बनी झीलें, शोध में हुआ खुलासा
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 193 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,680 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 254 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 15 हजार 155 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,402 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कई वर्षों से अटके पड़े हैं रोपवे प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधनों का आभाव और पर्यावरण मंजूरी है मुख्य कारण
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (शुक्रवार, 08 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,24,136 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,03,866 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 16 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 7,713 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,88,843 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 9,42,532 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,52,755 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,81,769 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल से विदा हुआ मानसून: दस फीसदी कम बारिश और 453 लोगों की गई जान