शिमला: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, भारत में कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़ गए हैं. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 23 हजार 529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 311 लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 718 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 77 हजार 20 हो गए हैं. इसके अलावा देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 39 हजार 980 केस आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 34 हजार 306 डोज दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 हो गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस के 15 लाख 6 हजार 254 टेस्ट किए गए. जिसके बाद महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक पूरे देश में 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 टेस्ट किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पक्की चट्टानों से किया जाता है बरसात के पानी का संरक्षण, साल भर प्यास बुझाती है यह पारंपरिक तकनीक
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 260 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,660 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 19 हजार 061 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 690 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,695 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट से प्रतिभा सिंह की टिकट दावेदारी पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान- पार्टी में व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की जगह नहीं
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार, 30 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 34,70,492 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,51,408 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 23 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 8,895 लोगों के सैंपल लिए गए.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,75,733 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 8,24,819 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,49,934 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,36,621 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: छोटा राज्य होने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल देश के टॉप राज्यों में शुमार