शिमला: जिला में अब मोबाइल टेस्टिंग वैन से लोगों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है. संक्रमण की चैन पूरी तरह टूट जाए, इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. अब जिला के हर एक ब्लॉक में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन से लक्षण वाले लोगों के कोविड टेस्ट किए जाएंगे.
इससे ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कोविड टेस्ट करवाने के लिए उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर द्वार पर की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. जानकारी अनुसार जिला में लगभग 4 से 5 मोबाइल वैन मौजूद थी, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्ट के लिए प्रयोग की जाती हैं.
अब टेस्ट बढ़ाने के साथ ही वाहनों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इस वैन में डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और लैब टेक्नीशियन मौजूद रहेगा. वहीं, संबंधित ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर इस काम की मॉनिटरिंग करते हैं. जानकारी अनुसार जिले के सभी ब्लॉकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. इसके साथ ही दुर्गम इलाकों में भी मोबाइल वैन से टेस्टिंग शुरू कर दी गई है, जिससे कि लोगों को परेशानी न आए और संक्रमण के स्तर का भी पता लग सके.
10 ब्लॉक में होंगे मोबाइल टेस्टिंग वैन से टेस्ट
जिला के 10 ब्लॉकों में एक-एक मोबाइल वैन चलाई जाएगी, जिससे कि संक्रमण का लोगों में पता चल सके. वहीं, संक्रमण फैलने का अंदेशा ना रहे. गौर रहे कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, कुछ कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए थे, जिससे कि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्ट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पर्यटन कारोबारियों की सरकार से मांग, हिमाचल आने के लिए RT-PCR की बाध्यता खत्म करे सरकार