ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुशखबरी, हिमाचल में 87.55 फीसदी जनता में एंटी बॉडी विकसित: सीरो सर्वे - सीरो सर्वे

कोरोना के खिलाफ जंग में हिमाचल के लिए राहत भरी खबर है. हिमाचल प्रदेश के 87.5 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ लड़ने की शक्ति पैदा हो गई है. सीरो सर्वे में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में 6 से 9 वर्ष के बच्चों में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता पैदा हो गई है.

antibodies developed in above 87 percent people
हिमाचल में 87.55 फीसदी जनता में एंटी बॉडी
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:05 PM IST

शिमला: हिमाचल में करवाए गए सीरो सर्वे में पता चला है कि प्रदेश के 87.5 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ लड़ने की शक्ति पैदा हो गई है. यानी उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है. हिमाचल सरकार, एनआईई चेन्नई, डब्ल्यूएचओ और हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से किए गए सीरो सर्वे में कुल 4822 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 437 की उम्र 6 से 9 वर्ष के बीच है. 939 पार्टिसिपेंट की उम्र 10 से 17 वर्ष के बीच और 2005 पार्टिसिपेंट की उम्र 18 से 14 वर्ष के बीच रही. सभी पार्टी स्पेंड का चुनाव साइंटिफिक आधार पर किया गया.


अगर प्रत्येक जिला की बात करें तो किन्नौर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें से 95.6 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई. शिमला जिला से 395 सैंपल लिए गए जिनमें से 93 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई सिरमौर जिला से 377 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, बिलासपुर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई लाहौल स्पीति जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें 92 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.

कुल्लू जिला से 391 सैंपल लिए गए जिनमें 92.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, चम्बा जिला से 386 सैंपल लिए गए जिनमें 90 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, मंडी जिला से 458 सैंपल लिए गए जिनमें से 89.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई कांगड़ा जिला से 414 सैंपल लिए गए जिनमें से 89 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, सोलन जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें से 86 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड के बावजूद हिमाचल को डरा रहा कोरोना, एक्टिव केस में उतार चढ़ाव से बढ़ी चिंता

सबसे हैरान कर देने वाले आंकड़े 6 से 9 वर्ष के बच्चों के सैंपल में सामने आए. सीरो सर्वे में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में 6 से 9 वर्ष के बच्चों में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता पैदा हो गई है. इस सर्वे में 6 से 9 वर्ष के 437 बच्चों के सैंपल लिए गए जिनमें से 53.6 प्रतिशत में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी पाई गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्र ने दी मंजूरी, 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद

शिमला: हिमाचल में करवाए गए सीरो सर्वे में पता चला है कि प्रदेश के 87.5 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ लड़ने की शक्ति पैदा हो गई है. यानी उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित हो गई है. हिमाचल सरकार, एनआईई चेन्नई, डब्ल्यूएचओ और हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों के सहयोग से किए गए सीरो सर्वे में कुल 4822 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 437 की उम्र 6 से 9 वर्ष के बीच है. 939 पार्टिसिपेंट की उम्र 10 से 17 वर्ष के बीच और 2005 पार्टिसिपेंट की उम्र 18 से 14 वर्ष के बीच रही. सभी पार्टी स्पेंड का चुनाव साइंटिफिक आधार पर किया गया.


अगर प्रत्येक जिला की बात करें तो किन्नौर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें से 95.6 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई. शिमला जिला से 395 सैंपल लिए गए जिनमें से 93 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई सिरमौर जिला से 377 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, बिलासपुर जिला से 397 सैंपल लिए गए जिनमें 92.5 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई लाहौल स्पीति जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें 92 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.

कुल्लू जिला से 391 सैंपल लिए गए जिनमें 92.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, चम्बा जिला से 386 सैंपल लिए गए जिनमें 90 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, मंडी जिला से 458 सैंपल लिए गए जिनमें से 89.2 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई कांगड़ा जिला से 414 सैंपल लिए गए जिनमें से 89 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई, सोलन जिला से 402 सैंपल लिए गए जिनमें से 86 प्रतिशत में इम्यूनिटी पाई गई.

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड के बावजूद हिमाचल को डरा रहा कोरोना, एक्टिव केस में उतार चढ़ाव से बढ़ी चिंता

सबसे हैरान कर देने वाले आंकड़े 6 से 9 वर्ष के बच्चों के सैंपल में सामने आए. सीरो सर्वे में पता चला कि हिमाचल प्रदेश में 6 से 9 वर्ष के बच्चों में भी कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता पैदा हो गई है. इस सर्वे में 6 से 9 वर्ष के 437 बच्चों के सैंपल लिए गए जिनमें से 53.6 प्रतिशत में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी पाई गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क को केंद्र ने दी मंजूरी, 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.