ETV Bharat / city

मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, सुबह 8 बजे से 13 केंद्रों पर शुरू होगी काउंटिंग

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:23 AM IST

प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा के लिए 30 अक्टूबर को हुए चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए प्रदेश में 13 केंद्रों बनाए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.

Counting will start from 8 am
मंगलवार को सुबह 8 से 13 केंद्रों पर शुरू होगी काउंटिंग.

शिमला: मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने बताया कि मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र और फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई व अर्की विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा के लिए 30 अक्टूबर को हुए चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से 13 केंद्रों पर मतगणना होगी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Himachal Pradesh Chief Electoral Officer C. Palrasu) ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. मंडी संसदीय क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के मतों की गणना संबंधित केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी. मतगणना केंद्र में निर्वाचन अधिकारी की टेबल के अतिरिक्त अन्य प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना निरीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति साफ होने लगेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीनों सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा.

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों व ईटीपीबीएस मतों की गिनती पूर्ण करने के लिए अलग से दो केंद्र स्थापित किए गए हैं. फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्रों व ईटीपीबीएस मतों की गिनती के लिए भी एक-एक केंद्र अलग से स्थापित किया गया है. ऐसे में ईवीएम और डाक मतपत्रों के माध्यम से पड़े मतों की गिनती एक ही समय में प्रारंभ हो सकेगी.

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि 2 नवंबर को मतगणना का कार्य मंडी, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, कुल्लू, रामपुर, रिकांगपिओ और चंबा के सरोल में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए मतगणना के लिए अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंडी जिला में तीन स्थानों पर मतगणना की जाएगी.

इसमें जिला मुख्यालय पर आईटीआई और वल्लभ पीजी कॉलेज के अलावा सुंदरनगर व जोगिंद्रनगर में मतगणना की जाएगी. आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और बल्ह विधानसभा क्षेत्र जबकि वल्लभ राजकीय पीजी कॉलेज मंडी के नए भवन में विधानसभा क्षेत्र सदर व सराज के मतों की गिनती की जाएगी.

इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र करसोग, सुंदरनगर, नाचन और सरकाघाट के वोटों की गिनती जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में जबकि राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी.

इसके अलावा कोविड-19 महामारी को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद विजेता प्रत्याशी या फिर उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र लेते समय विजेता प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ दो से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: आपकी दिवाली पर है एसपी और डीसी की बारीक नजर!

ये भी पढ़ें: मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को करेंगे बाबा भूतनाथ के वर्चुअली दर्शन

शिमला: मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने बताया कि मंडी संसदीय चुनाव क्षेत्र और फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई व अर्की विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उप-निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा के लिए 30 अक्टूबर को हुए चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से 13 केंद्रों पर मतगणना होगी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Himachal Pradesh Chief Electoral Officer C. Palrasu) ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. मंडी संसदीय क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के मतों की गणना संबंधित केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी. मतगणना केंद्र में निर्वाचन अधिकारी की टेबल के अतिरिक्त अन्य प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना निरीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति साफ होने लगेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीनों सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के 5-5 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों का मिलान होगा.

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों व ईटीपीबीएस मतों की गिनती पूर्ण करने के लिए अलग से दो केंद्र स्थापित किए गए हैं. फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में डाक मतपत्रों व ईटीपीबीएस मतों की गिनती के लिए भी एक-एक केंद्र अलग से स्थापित किया गया है. ऐसे में ईवीएम और डाक मतपत्रों के माध्यम से पड़े मतों की गिनती एक ही समय में प्रारंभ हो सकेगी.

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि 2 नवंबर को मतगणना का कार्य मंडी, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, कुल्लू, रामपुर, रिकांगपिओ और चंबा के सरोल में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए मतगणना के लिए अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मंडी जिला में तीन स्थानों पर मतगणना की जाएगी.

इसमें जिला मुख्यालय पर आईटीआई और वल्लभ पीजी कॉलेज के अलावा सुंदरनगर व जोगिंद्रनगर में मतगणना की जाएगी. आईटीआई मंडी में पोस्टल बैलेट और बल्ह विधानसभा क्षेत्र जबकि वल्लभ राजकीय पीजी कॉलेज मंडी के नए भवन में विधानसभा क्षेत्र सदर व सराज के मतों की गिनती की जाएगी.

इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र करसोग, सुंदरनगर, नाचन और सरकाघाट के वोटों की गिनती जवाहरलाल इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में जबकि राजीव गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर में द्रंग और जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती की जाएगी.

इसके अलावा कोविड-19 महामारी को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में मतगणना का परिणाम घोषित होने के बाद विजेता प्रत्याशी या फिर उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर से निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र लेते समय विजेता प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ दो से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: आपकी दिवाली पर है एसपी और डीसी की बारीक नजर!

ये भी पढ़ें: मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को करेंगे बाबा भूतनाथ के वर्चुअली दर्शन

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.