ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य, नाहन में हुए टेस्ट - स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

नाहन चौगान मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है. 5 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले सभी पुलिस व होमगार्ड जवानों के कोविड टेस्ट आज से शुरू कर दिए गए. इस परेड में वही लोग हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी.

स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 4:00 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में 15 अगस्त तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है. साथ ही नाहन चौगान मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है.

दरअसल जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया गया है, जिसके लिए 80 टीमें गठित की गई है. प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों की वैक्सीनेशन की जा रही है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले सभी पुलिस व होमगार्ड जवानों के कोविड टेस्ट आज से शुरू कर दिए गए. इस परेड में वही लोग हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी.

सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि टीकाकरण को बढ़ाया गया है. 18 प्लस को अधिक से अधिक टारगेट में रखा गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी लोगों के कोविड टेस्ट शुरू किए गए हैं. केवल कोविड निगेटिव रिपोर्ट वाले ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इसके अलावा जिला में 80 टीमें बनाई गई है, ताकि व्यापक वैक्सीनेशन हो सके. यदि जरूरत पड़ी तो टीमों की संख्या को बढ़ाई जा सकती है.

बता दें कि सरकार के नए निर्देशों के तहत जिला सिरमौर में भी 15 अगस्त तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज शत प्रतिशत लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जिला में वैक्सीनेशन के कार्य को किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 14 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य, DC ने दिए ये निर्देश

नाहन: सिरमौर जिला में 15 अगस्त तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पहली डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण केंद्रों की संख्या को बढ़ाया गया है. साथ ही नाहन चौगान मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है.

दरअसल जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया गया है, जिसके लिए 80 टीमें गठित की गई है. प्रतिदिन काफी संख्या में लोगों की वैक्सीनेशन की जा रही है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले सभी पुलिस व होमगार्ड जवानों के कोविड टेस्ट आज से शुरू कर दिए गए. इस परेड में वही लोग हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगी.

सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि टीकाकरण को बढ़ाया गया है. 18 प्लस को अधिक से अधिक टारगेट में रखा गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़े सभी लोगों के कोविड टेस्ट शुरू किए गए हैं. केवल कोविड निगेटिव रिपोर्ट वाले ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इसके अलावा जिला में 80 टीमें बनाई गई है, ताकि व्यापक वैक्सीनेशन हो सके. यदि जरूरत पड़ी तो टीमों की संख्या को बढ़ाई जा सकती है.

बता दें कि सरकार के नए निर्देशों के तहत जिला सिरमौर में भी 15 अगस्त तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज शत प्रतिशत लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जिला में वैक्सीनेशन के कार्य को किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 14 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य, DC ने दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.