ETV Bharat / city

राजधानी शिमला में फैल रहा कोरोना, संक्रमितों की मदद के लिए सब डिवीजन स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम - हिमाचल में कोरोना

हिमाचल में कोरोना के मामले (COVID CASES IN HIMACHAL) तेजी से फैल रहे हैं. हर रोज हजार से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में भी एक्टिव मामलों (corona patients in Shimla) की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं.

corona patients in Shimla
डीसी शिमला आदित्य नेगी.
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 5:01 PM IST

शिमला: जिले में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है. राजधानी शिमला में 17 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हो गए (corona patients in Shimla) हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित (Control room setup for covid patient) किए हैं, जहां से कोरोना होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फीडबैक लेने के साथ उन्हें दवाई पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही, लोग भी वहां संपर्क कर सकते हैं.


इसके अलावा होटल्स पर नजर रखने के लिए पर्यटक निगम के अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. जिन्हें होटल्स में जा कर चेकिंग करने के साथ पर्यटकों को कोविड नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में जिला में काफी बंदिशें लगाई गई हैं. इसके अलावा सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से कोरोना मरीजों का फीडबैक लिया जा रहा है.

डीसी शिमला आदित्य नेगी.

शहर में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी कार्य के बाहर ना निकले और बाहर निकलने की आवश्यकता पड़ती है तो मास्क पहनकर और कोविड नियमों का पालन जरूर करें, तभी कोरोना संक्रमण से खुद को और परिवार के सदस्यों को बचाया जा सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शिमला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिन भी शिमला जिले में ही 300 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. राजधानी में दुकान खोलने का समय सुबह आठ से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Corona Cases in Sirmaur: कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ा सिरमौर, चंद दिनों में ही पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत तक पहुंची

शिमला: जिले में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे है. राजधानी शिमला में 17 सौ से ज्यादा एक्टिव केस हो गए (corona patients in Shimla) हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिले में सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित (Control room setup for covid patient) किए हैं, जहां से कोरोना होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों का फीडबैक लेने के साथ उन्हें दवाई पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. साथ ही, लोग भी वहां संपर्क कर सकते हैं.


इसके अलावा होटल्स पर नजर रखने के लिए पर्यटक निगम के अधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है. जिन्हें होटल्स में जा कर चेकिंग करने के साथ पर्यटकों को कोविड नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में जिला में काफी बंदिशें लगाई गई हैं. इसके अलावा सब डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से कोरोना मरीजों का फीडबैक लिया जा रहा है.

डीसी शिमला आदित्य नेगी.

शहर में कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी कार्य के बाहर ना निकले और बाहर निकलने की आवश्यकता पड़ती है तो मास्क पहनकर और कोविड नियमों का पालन जरूर करें, तभी कोरोना संक्रमण से खुद को और परिवार के सदस्यों को बचाया जा सकता है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शिमला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बीते दिन भी शिमला जिले में ही 300 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. राजधानी में दुकान खोलने का समय सुबह आठ से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Corona Cases in Sirmaur: कम्युनिटी स्प्रेडिंग की तरफ बढ़ा सिरमौर, चंद दिनों में ही पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत तक पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.