शिमलाः प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारियों के संगठन ने अपनी मांगों को लेकर आयुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कर्मचारियों के अनुबंधकाल को कुल सेवा में जोड़ने और नियुक्ति से वरिष्ठता लाभ देने की मांग उठाई है.
अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि अनुबंध कर्मचारी की वरिष्ठता की गणना और कुल सेवा काल की गणना उसके नियमित होने के बाद ही की जाती है. पूर्व में अनुबंध काल 8 वर्ष था, बाद में यह घटते हुए 6 वर्ष, 5 वर्ष तथा वर्तमान में सिर्फ 3 वर्ष ही रह गया है.
मोहित शर्मा ने कहा कि कर्मचारी 8, 6 या 5 वर्ष बाद नियमित हुए हैं. उनको वित्तीय नुकसान के साथ ही अंत में उनके कुल सेवा काल में भी कमी आएगी. यही नहीं वह वरिष्ठता सूची में भी पिछड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में 5 वर्ष काट चुके अनुबंध कर्मचारी के नियमितीकरण से पहले ही उससे निम्न पद का कर्मचारी प्रमोट होकर उससे सीनियर हो जाता है. एक प्रमोटी चपरासी अनुबंध पर लगे क्लर्क से सीनियर हो गया है.
उन्होंने कहा कि आरएंडपी नियमों के अनुसार भर्ती अनुबंध व अनुबंध से नियमित कर्मचारी वही टेस्ट पास करके नियुक्त हुए हैं, जो कि एक रेगुलर भर्ती कर्मचारी पास करता है. मोहित शर्मा ने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं करती है तो मजबूरन हमें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेः12वीं के छात्र ने पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती