शिमला: हिमाचल में कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी की ओर से गठित टास्क फोर्स की शनिवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चितंबरम, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुनील कानुगोलू ने भाग लिया. इसके अलावा हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू, संजय दत्त, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, नरेश चौहान, रजनीश किमटा और अभिषेक राणा मौजूद रहे.
बैठक में शिमला नगर निगम और विधानसभा चुनावों के (Congress task force meeting in Delhi) रोडमैप पर दिल्ली में मंथन किया गया. डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने पर चर्चा की गई. हाईकमान ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं. यह चुनाव सेमीफाइनल है. ऐसे में इन चुनावों में जीत काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए सभी नेता एकजुट होकर नगर निगम शिमला चुनावों (Municipal Corporation Shimla elections) की तैयारियों में जुट जाएं.
टास्क फोर्स ने प्रदेश के सभी नेताओं से कांग्रेस को दोबारा सत्ता में वापसी के लिए उनसे सुझाव मांगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों का पूरा रोडमैप टास्क फोर्स के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विकास मॉडल के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रामें की जानकारी भी हाईकमान को दी. इसके अलावा हाईकमान की ओर से गठित कमेटियों के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की गई. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने सुझाव दिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब आक्रामक तरीके से प्रचार में जुट चुकी है. प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सभी कमेटियां अपना काम कर रही है. वह प्रदेश के जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है. राजीव शुक्ला ने बैठक में बताया कि हाईकमान ने जो छह कमेटियां बनाई है उनसे लगातार फीडबैक लिया जा रहा है. प्रदेश में एआईसीसी ने जो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं वह भी अपना फीडबैक दे रहे हैं. उसके आधार पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- शिमला में छप रहे थे नकली नोट, हरियाणा पुलिस ने की कार्रवाई, हिमाचल पुलिस को नहीं थी भनक