ETV Bharat / city

सरकार के 4 साल का हिसाब दें सीएम जयराम, पीएम मोदी बताएं हिमाचल को भेजी कितनी मदद: नरेश चौहान - celebration of bjp govt

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन चार सालों का हिसाब दें. साथ ही, पीएम मोदी (pm modi himachal tour) से भी उन्होंने हिमाचल को दी गई मदद के बारे में बताने को कहा है. बता दें कि हिमाचल सरकार 27 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर रहे हैं.

congress targeted cm jairam thakur
फोटो.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 3:31 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार 27 दिसंबर अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे करने (celebration of bjp govt) जा रही हैं और मंडी में सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. इस जश्न में पीएम मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के चार साल के जश्न पर निशाना (congress targeted cm jairam thakur) साधा है और उनसे इन चार सालों का हिसाब देने की मांग की है. यही, नहीं पीएम मोदी से भी हिमाचल को कितनी मदद की है उसके बारे में जनता को बताने को कहा है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पीएम का ये चौथा दौरा है. पीएम हिमाचल (pm modi himachal tour) को अपना दूसरा घर बताते हैं. कांग्रेस उनकी भावनाओं की कद्र करती है, लेकिन प्रधानमंत्री बताएं कि 4 साल में हिमाचल को क्या दिया. मुख्यमंत्री संकल्प पत्र के वादों को डेटा के साथ बताएं कि उनमें कितने वादे पूरे किए. जनता को ये जानने का हक है कि सत्ता पक्ष को ये जानकारी जनता को देनी चाहिए. 60 हजार करोड़ के नेशनल हाईवे की घोषणा पीएम ने हिमाचल के लिए की, लेकिन चार साल बाद एनएच कहां है. पीएम अब जो योजनाएं वर्षों से चली हुई है उनके उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सरकार ने 700 एमओयू के माध्यम से 96 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट का दावा किया. सरकार बताए की इसमें से कितनी इन्वेस्टमेंट आई, प्रदेश के कितने लोगों को रोजगार मिला? सरकार की सारी बातें खोखली हैं. सरकार चार साल में पूरी तरह असफल रही है. उपचुनावों में मिली हार से साफ हो गया है कि सरकार विश्वासमत खो चुकी है. सरकार अब बदलाव चाह रही है, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर असफल रही.

महंगाई आसमान छू रही है. बेरोजगारी चरम पर है, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर जा चुकी हैं. अफसरशाही मुख्यमंत्री के हाथों से बाहर है. अब मुख्यमंत्री पीएम के मंडी दौरे के दौरान 27 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की बात कह रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री इन्वेस्टर मीट का हिसाब तो दें, ये चुनावी वर्ष है इसलिए पीएम सहित सीएम घोषणाओं के अलावा कुछ करने वाले नहीं है. अब सरकार बचे हुए समय को काटने का काम कर रही है. हिमाचल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

शिमला: हिमाचल सरकार 27 दिसंबर अपने कार्यकाल के 4 वर्ष पूरे करने (celebration of bjp govt) जा रही हैं और मंडी में सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. इस जश्न में पीएम मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के चार साल के जश्न पर निशाना (congress targeted cm jairam thakur) साधा है और उनसे इन चार सालों का हिसाब देने की मांग की है. यही, नहीं पीएम मोदी से भी हिमाचल को कितनी मदद की है उसके बारे में जनता को बताने को कहा है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पीएम का ये चौथा दौरा है. पीएम हिमाचल (pm modi himachal tour) को अपना दूसरा घर बताते हैं. कांग्रेस उनकी भावनाओं की कद्र करती है, लेकिन प्रधानमंत्री बताएं कि 4 साल में हिमाचल को क्या दिया. मुख्यमंत्री संकल्प पत्र के वादों को डेटा के साथ बताएं कि उनमें कितने वादे पूरे किए. जनता को ये जानने का हक है कि सत्ता पक्ष को ये जानकारी जनता को देनी चाहिए. 60 हजार करोड़ के नेशनल हाईवे की घोषणा पीएम ने हिमाचल के लिए की, लेकिन चार साल बाद एनएच कहां है. पीएम अब जो योजनाएं वर्षों से चली हुई है उनके उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं.

वीडियो.

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सरकार ने 700 एमओयू के माध्यम से 96 हजार करोड़ की इन्वेस्टमेंट का दावा किया. सरकार बताए की इसमें से कितनी इन्वेस्टमेंट आई, प्रदेश के कितने लोगों को रोजगार मिला? सरकार की सारी बातें खोखली हैं. सरकार चार साल में पूरी तरह असफल रही है. उपचुनावों में मिली हार से साफ हो गया है कि सरकार विश्वासमत खो चुकी है. सरकार अब बदलाव चाह रही है, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर असफल रही.

महंगाई आसमान छू रही है. बेरोजगारी चरम पर है, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर जा चुकी हैं. अफसरशाही मुख्यमंत्री के हाथों से बाहर है. अब मुख्यमंत्री पीएम के मंडी दौरे के दौरान 27 हजार करोड़ की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की बात कह रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री इन्वेस्टर मीट का हिसाब तो दें, ये चुनावी वर्ष है इसलिए पीएम सहित सीएम घोषणाओं के अलावा कुछ करने वाले नहीं है. अब सरकार बचे हुए समय को काटने का काम कर रही है. हिमाचल की जनता बदलाव का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

Last Updated : Dec 24, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.