शिमला: हिमाचल में हो रहे उप चुनावों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि, भाजपा ज्वलंत मुद्दों पर चुनाव न लड़ने और महंगाई जैसी समस्या के समाधान के बजाए जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि, आज की सबसे बड़ी समस्या आसमान छू रही महंगाई है. लेकिन प्रदेश सरकार इस समस्या पर चर्चा न करके जनता के बीच जाकर लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कही कि, मोदी सरकार ने जनता से अच्छे दिन आने का वादा किया था लेकिन आज पेट्रोल सौ के पार और गैस सिलेंडर हजार का आंकड़ा छू गया है. यदि अच्छे दिन ऐसे होते हैं तो देश की जनता को ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, जनता को सरकार से राहत की दरकार है लेकिन बीजेपी की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें हर बार चुनावों में हवाई योजनाएं शुरू कर देती हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 2022 के लोकसभा के चुनाव की नींव साबित होंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि, भाजपा धर्म,जाति, मन्दिर के नाम पर चुनाव लड़ती है लेकिन जनता सिर्फ विकास को देखती है. उन्होंने कहा कि, 69 नेशनल हाई-वे और उड़ान योजनाएं फेल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता भाजपा सरकार से हर चीज का हिसाब लेगी. वहीं उन्होंने कहा कि जयराम सरकार 4 सालों में 22 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है. यह पैसा कहां खर्च किया गया है इस पर सरकार श्वेत पत्र जारी करें.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश: शिमला में नदी के बीच फंसी कार, सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतारें