शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. 12 दिन की इस पद यात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अवगत करवाएंगे.
पंचायतों को लेकर किया जाएगा जागरूक
वहीं, पंचायतों को किस तरह से सुदृढ़ किया जाए, इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. 28 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से ये पदयात्रा शुरू होगी और 12 दिन बाद धर्मशाला में इस पद यात्रा का समापन किया जाएगा.
दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में पंचायतें काफी कमजोर हैं और केरल के मुकाबले यहां पर पंचायतों को काफी कम शक्तियां दी गई है. हिमाचल में संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन को लागू नहीं किया गया है, जिससे लोगों के बीच में जाएंगे और उन्हें इस को लेकर जागरूक भी करेंगे. ये पदयात्रा शिमला, सोलन, बिलासपुर और मंडी से होते हुए 8 जनवरी को धर्मशाला में समाप्त होगी. साथ ही पदयात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन लोगों के लिए नुक्कड़ सभाएं भी करेगा.
ये भी पढ़ें: कोटला में बीजेपी कार्यकर्ताओं से उद्योग मंत्री की बैठक, निर्विरोध चुनी गई पंचायत को मिलेंगे 10 लाख