ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन... इस दिन से शुरू करेगा पदयात्रा - shimla news

प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. साथ ही संगठन द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर लोगों को नुक्कड़ संभाओं द्वारा जागरूक किया जाएगा.

Congress Rajiv Gandhi Panchayati Raj Organization
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 7:19 PM IST

शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. 12 दिन की इस पद यात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अवगत करवाएंगे.

पंचायतों को लेकर किया जाएगा जागरूक

वहीं, पंचायतों को किस तरह से सुदृढ़ किया जाए, इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. 28 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से ये पदयात्रा शुरू होगी और 12 दिन बाद धर्मशाला में इस पद यात्रा का समापन किया जाएगा.

वीडियो.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसान दिल्ली के सीमाओं पर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कानून लाए हैं, जिसके खिलाफ देशभर में किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों के समर्थन और पंचायती राज को सुदृढ़ करने के लिए संगठन द्वारा पदयात्रा शुरू की जा रही है.

दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में पंचायतें काफी कमजोर हैं और केरल के मुकाबले यहां पर पंचायतों को काफी कम शक्तियां दी गई है. हिमाचल में संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन को लागू नहीं किया गया है, जिससे लोगों के बीच में जाएंगे और उन्हें इस को लेकर जागरूक भी करेंगे. ये पदयात्रा शिमला, सोलन, बिलासपुर और मंडी से होते हुए 8 जनवरी को धर्मशाला में समाप्त होगी. साथ ही पदयात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन लोगों के लिए नुक्कड़ सभाएं भी करेगा.

ये भी पढ़ें: कोटला में बीजेपी कार्यकर्ताओं से उद्योग मंत्री की बैठक, निर्विरोध चुनी गई पंचायत को मिलेंगे 10 लाख

शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन और पंचायतों को सशक्त बनाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन शिमला से 28 दिसंबर को पदयात्रा शुरू करने जा रहा है. 12 दिन की इस पद यात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अवगत करवाएंगे.

पंचायतों को लेकर किया जाएगा जागरूक

वहीं, पंचायतों को किस तरह से सुदृढ़ किया जाए, इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. 28 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से ये पदयात्रा शुरू होगी और 12 दिन बाद धर्मशाला में इस पद यात्रा का समापन किया जाएगा.

वीडियो.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि कृषि बिल के खिलाफ किसान दिल्ली के सीमाओं पर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कानून लाए हैं, जिसके खिलाफ देशभर में किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों के समर्थन और पंचायती राज को सुदृढ़ करने के लिए संगठन द्वारा पदयात्रा शुरू की जा रही है.

दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में पंचायतें काफी कमजोर हैं और केरल के मुकाबले यहां पर पंचायतों को काफी कम शक्तियां दी गई है. हिमाचल में संविधान के 73वें और 74 वें संशोधन को लागू नहीं किया गया है, जिससे लोगों के बीच में जाएंगे और उन्हें इस को लेकर जागरूक भी करेंगे. ये पदयात्रा शिमला, सोलन, बिलासपुर और मंडी से होते हुए 8 जनवरी को धर्मशाला में समाप्त होगी. साथ ही पदयात्रा के दौरान पंचायती राज संगठन लोगों के लिए नुक्कड़ सभाएं भी करेगा.

ये भी पढ़ें: कोटला में बीजेपी कार्यकर्ताओं से उद्योग मंत्री की बैठक, निर्विरोध चुनी गई पंचायत को मिलेंगे 10 लाख

Last Updated : Dec 26, 2020, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.