शिमला: ED के राहुल गांधी को पूछताछ पर बुलाने को लेकर हिमाचल कांग्रेस भी मुखर हो (Congress protest in Shimla) गई है. राजधानी शिमला में कांग्रेस इसके विरोध में राजभवन पहुंची और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाने की कोशिश की और बेरिकैड हटा दिए. इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ धक्का- मुकी भी हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से 3 दिन से पूछताछ की गई और फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कार्यालय पर ताला लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठीचार्ज कर जेल में डाला जा रहा है.
जारी रहेगा प्रदर्शन का दौर: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदेश भर में आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा दिल्ली में हालात खराब है. कांग्रेस के नेताओं को अपने ही कार्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा. ईडी बेवजह राहुल गांधी को परेशान कर रही ,ताकि वह मुद्दों को नहीं उठा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार विरोध कर अपनी आवाज उठाती रहेगी.