ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कुल्लू में निकाली रोष रैली

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में कुल्लू में कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाने के लिए सरकार हिंसा पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई यह घटना इस बात का उदाहरण है. आज पूरे देश का किसान भाजपा विरोधी हो गया है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

सड़क पर उतरी कांग्रेस
सड़क पर उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 2:05 PM IST

कुल्लू: लखीमपुर खीरी की घटना की गूंज कई जगहों पर दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह कांग्रेस के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. जिला कुल्लू में इस घटना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक रोष रैली निकाली गई. रोष रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर डीसी कार्यालय तक जा पहुंची. जहां पर धरना देकर इस घटना की निंदा की गई. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान भाजपा नेता के पुत्र ने जबरदस्ती उनके ऊपर गाड़ी चलवा दी. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई. सुंदर ठाकुर का कहना है कि आज किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके द्वारा कोई भी उपद्रव नहीं किया जा रहा है, उसके बाद भी सरकार उनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है.

अब सरकार किसानों की आवाज को दबाने के लिए हिंसा पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई यह घटना इस बात का उदाहरण है. आज पूरे देश का किसान भाजपा विरोधी हो गया है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका! लाहौल-स्पीति जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

कुल्लू: लखीमपुर खीरी की घटना की गूंज कई जगहों पर दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश में भी जगह-जगह कांग्रेस के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. जिला कुल्लू में इस घटना के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक रोष रैली निकाली गई. रोष रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर डीसी कार्यालय तक जा पहुंची. जहां पर धरना देकर इस घटना की निंदा की गई. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान भाजपा नेता के पुत्र ने जबरदस्ती उनके ऊपर गाड़ी चलवा दी. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई. सुंदर ठाकुर का कहना है कि आज किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके द्वारा कोई भी उपद्रव नहीं किया जा रहा है, उसके बाद भी सरकार उनकी बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है.

अब सरकार किसानों की आवाज को दबाने के लिए हिंसा पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में हुई यह घटना इस बात का उदाहरण है. आज पूरे देश का किसान भाजपा विरोधी हो गया है और आने वाले चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका! लाहौल-स्पीति जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस को बहुमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.