शिमलाः कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन व कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रदेश में भी लगातार कर्फ्यू जारी है. वहीं इसके उल्लंघन को लेकर भी हर रोज मामले दर्ज किए जा रहे हैं. प्रदेश में पत्रकारों पर भी 14 मामले दर्ज किए गए हैं.
पत्रकारों पर किए गए दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग हिमाचल कांग्रेस ने की है. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि तुरन्त प्रभाव से मीडिया कर्मियों पर दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की मांग पत्र में की गई है.
ताकि मीडिया निष्पक्ष हो कर अपना काम कर सके. उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और आग्रह किया गया है कि पत्रकारों पर इस तरह से मुकदमें न किए जाएं.
बता दें कोरोना कर्फ्यू के दौरान पांच पत्रकारों पर 14 मुकदमे दर्ज किए गए है. जिसमें पत्रकारों द्वारा फंसे मजदूरों की हालत ओर राशन न मिलने को लेकर रिपोर्टिंग की गई थी. जिसे प्रशासन ने फर्जी ओर सनसनीखेज करार दिया और मामले दर्ज किए गए है.