शिमला: सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, तीन दिन पहले ही सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली से हिमाचल लौटे थे. ऐसे में उनका दोबारा दिल्ली जाना हिमाचल के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दिल्ली में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार वे राष्ट्रपति को निमंत्रण देने के लिए आए थे. इसके अलावा प्रदेश के अहम प्रोजेक्टों को लेकर भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का दौरा संगठन की बैठक है और बहुत पहले निर्धारित हो गई थी.
विक्रमादित्य सिंह के बयान पर भी सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी. सीएम जयराम ने कहा कि अभी उनका परिवार शोक के दौर से गुजर रहा है. विक्रमादित्य सिंह अभी जल्दी में हैं, उन्हें सब्र रखना चाहिए. निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा, विक्रमादित्य सिंह नहीं.
वहीं, अब विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम का हम बहुत मान सम्मान करते हैं. कांग्रेस के भविष्य की चिंता करने की उन्हें आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस के पास नेता और नेतृत्व दोनों हैं. समय के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा.
बता दें कि सोमवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड राज्यों की तरह हिमाचल में भी भाजपा रातों-रात मुख्यमंत्री को बदल सकती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि नाकामी का सारा ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सर फोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा से CM जयराम ने की मुलाकात, बोले: 2022 में पार्टी को जिताने में नहीं छोड़ेंगे कसर