ETV Bharat / city

विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, बोले- उपचुनाव में जनता थप्पड़ मार कर देगी जवाब - बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

हिमाचल में एक संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और थप्पड़ मार कर इनके कानों में जमे मैल को बाहर निकालेगी.

Congress MLA Vikramaditya Singh
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह.
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 5:19 PM IST

शिमला: उपचुनावों का विगुल बचते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है और कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं. मंगलवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. प्रदेश के किसानों बागबानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. सरकार ने बागवानों के साथ खिलवाड़ किया है.

विक्रमदित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनता की कोई सुध नहीं ले रही है. भाजपा के नेता भी इस सरकार से रूष्ट है. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारद्वाज को इकोनॉमिक्स का ई तक मालूम नहीं है और वह अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ा रहे हैं. ऐसी सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए.

वीडियो.

उपचुनावों को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और थप्पड़ मार कर इनके कानों में जमे मैल को बाहर निकालेगी. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर कहा कि हाई कमान जो फैसला करेगी उनका परिवार उसका पालन करेगा.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होने है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर

ये भी पढ़ें: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी

शिमला: उपचुनावों का विगुल बचते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है और कांग्रेस भाजपा एक दूसरे पर निशाना साधने लगे हैं. मंगलवार को शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. प्रदेश के किसानों बागबानों को उनकी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. सरकार ने बागवानों के साथ खिलवाड़ किया है.

विक्रमदित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनता की कोई सुध नहीं ले रही है. भाजपा के नेता भी इस सरकार से रूष्ट है. उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Horticulture Minister Mahender Singh Thakur) को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारद्वाज को इकोनॉमिक्स का ई तक मालूम नहीं है और वह अर्थशास्त्र का पाठ पढ़ा रहे हैं. ऐसी सरकार के मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए.

वीडियो.

उपचुनावों को लेकर विक्रमादित्य ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और थप्पड़ मार कर इनके कानों में जमे मैल को बाहर निकालेगी. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट को लेकर कहा कि हाई कमान जो फैसला करेगी उनका परिवार उसका पालन करेगा.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होने है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर

ये भी पढ़ें: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी

Last Updated : Sep 28, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.