किन्नौर: कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने पत्रकारों पर दर्ज हुए मामलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों को पत्रकार लोगों के सामने ला रहे है. जिससे प्रदेश सरकार बौखला गई है और पत्रकारों पर मामले दर्ज करवाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि आज सरकार की कमियों को पत्रकारों ने लोगों के सामने लाया है, जिससे प्रदेश सरकार घबरा गई है और अपनी सच्चाई छुपाने के लिए पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज करवा रही है. केंद्र और राज्य सरकार कोरोनाकाल में अपनी मनमर्जी से किसी भी चीज के दामों में बढ़ोतरी कर रही है.
जगत सिंह नेगी ने बताया कि सरकार अपने अधिकारियों से काम नहीं करवा पा रही है, उल्टा अधिकारी सरकार से काम करवा रहे हैं. जिससे विकास कार्य और सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि जनता तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में आवाज उठाने वाले पत्रकारों को दोषी करार दिया जाता है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पत्रकार केंद्र और राज्य सरकार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, जिससे लोगों में जागरुकता पैदा हो रही है और सरकार की हर मंशा का पता चल रहा है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर आरोप लगाना सरकार को शोभा नहीं देता,क्योंकि वो लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है.
ये भी पढ़ें: दो दिनों में खेगसू सब्जी मंडी होगी सेनिटाइज, मजदूरों के करवाए जाएंगे कोरोना टेस्ट