ETV Bharat / city

शिमला में जिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक, 15 दिन में बूथ कमेटियां गठित करने के निर्देश - ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रतिभा सिंह ने बैठक की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्र सरकार के 8 साल की नाकामियों का बुलकेट भी जारी की गई. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर हुआ था. जिसमें कांग्रेस आलाकमान के सभी नेता मौजूद रहे थे और उस दौरान संगठन को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे.

Congress meeting in Shimla
शिमला में जिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:48 PM IST

शिमला: राजस्थान के उदयपुर चिंतन शिविर में बनी कांग्रेस पार्टी को उबारने की रणनीति को प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मोर्चों विभागों की बैठक के बाद अब जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठकर चिंतन शिविर में कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत करवाने के साथ ही एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में ले जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही बूथ कमेटियों को 15 दिन में गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रतिभा सिंह ने बैठक की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्र सरकार के 8 साल की नाकामियों का बुलकेट भी जारी की गई. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर हुआ था. जिसमें कांग्रेस आलाकमान के सभी नेता मौजूद रहे थे और उस दौरान संगठन को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे. उसको देखते हुए प्रदेश में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्ही दिशा निर्देशों से अवगत करवाया जा रहा है. साथ में ही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress state president Pratibha Singh) ने कहा कि भाजपा सरकार 8 साल में विफल हो गई है. पार्टी ने भाजपा के आठ साल पूरे होने पर आठ छल जो जनता से किए गए हैं उसको लेकर एक बुकलेट भी निकाला है. प्रधानमंत्री मोदी के शिमला दौरे से भी लोगों को केवल निराशा ही मिली है.

शिमला: राजस्थान के उदयपुर चिंतन शिविर में बनी कांग्रेस पार्टी को उबारने की रणनीति को प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन को एक्टिव करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मोर्चों विभागों की बैठक के बाद अब जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठकर चिंतन शिविर में कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत करवाने के साथ ही एकजुट होकर भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के बीच में ले जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही बूथ कमेटियों को 15 दिन में गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.

बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रतिभा सिंह ने बैठक की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहे. बैठक में केंद्र सरकार के 8 साल की नाकामियों का बुलकेट भी जारी की गई. इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उदयपुर में चिंतन शिविर हुआ था. जिसमें कांग्रेस आलाकमान के सभी नेता मौजूद रहे थे और उस दौरान संगठन को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे. उसको देखते हुए प्रदेश में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्ही दिशा निर्देशों से अवगत करवाया जा रहा है. साथ में ही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress state president Pratibha Singh) ने कहा कि भाजपा सरकार 8 साल में विफल हो गई है. पार्टी ने भाजपा के आठ साल पूरे होने पर आठ छल जो जनता से किए गए हैं उसको लेकर एक बुकलेट भी निकाला है. प्रधानमंत्री मोदी के शिमला दौरे से भी लोगों को केवल निराशा ही मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.