किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में सुलभ शौचालय का निर्माण करीब पांच साल पहले से किया गया है ताकि रिकांगपिओ में आने वाले लोगों समेत कर्मचारियों को शौचालय की सुविधा मिल सके, लेकिन पिछले कई महीनों से सुलभ शौचालय में ताला लटका हुआ है.
इससे लोगों को शौचालय के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि रिकांगपिओ ने बनाए गए सुलभ शौचालय का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुलभ शौचालय को लॉकडाउन के बाद भी नहीं खोला गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सुलभ शौचालय को फिर आम लोगों के प्रयोग के लिए शुरू किया जाना चाहिए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.
बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लोग बाजार में व्यापार व सरकारी काम के लिए आते रहते हैं. इस दौरान कई बार लोग शौचालय की तलाश करते हैं और शौचालय में ताला लगे होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- DR कोटे की क्लर्क भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें रिजल्ट
ये भी पढ़ें- गायत्री यज्ञ में CM की मौजूदगी पर माकपा तल्ख, कोरोना से निपटने के लिए की ठोस नीति की मांग