ETV Bharat / city

पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 30 मार्च तक है रुकने का कार्यक्रम - Priyanka Gandhi in shimla

रविवार शाम को प्रियंका वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा संग शिमला पहुंची (Priyanka Vadra in shimla) हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है. इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं.

shimla
शिमला
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 10:52 PM IST

शिमला: दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सकूं के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Vadra) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. रविवार शाम को प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंची (Priyanka Vadra in shimla) हैं. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है.

इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं. वहीं पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब फिर वे शिमला आई हैं. इन दिनों कुफरी का मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. रोज धूप खिल रही है. ऐसे में यहां के मौसम का भरपूर आनंद वे ले सकती हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस (Chharabra Tourist Place shimla) है.

पहाड़ी शैली में बना है पूरा मकान: प्रियंका का ये घर शिमला (Priyanka Gandhi in shimla) के टूरिस्ट प्लेस छराबड़ा में बना है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. घर के अंदर देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. घर के चारों ओर हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं. बालकनी से बर्फ की सफेद चादर से ढके खूबसूरत पहाड़ों का व्यू नजर आता है.

फाइव स्टार होटल को फेल कर देगा प्रियंका का घर: साल 2008 में घर बनना शुरू हुआ था. 2011 में दो मंजिला बनने के बाद डिजाइन पसंद न आने पर इसे तोड़ दिया गया था. इसके बाद एक लोकल कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसके निर्माण का काम दिया गया. अब घर बनकर तैयार हो चुका है. चार बीघा जमीन पर बने एक आलीशान महल में ऐसी लग्जरी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी फाइव स्टार होटल को भी फेल कर दें.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib: पैसे के लालच में लोगों की जान खतरे में डाल रहे झूला संचालक, प्रशासन भी कर रहा नजरअंदाजी

शिमला: दिल्ली की गर्मी से राहत पाने और शिमला की ठंडी वादियों में सकूं के पल बिताने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Vadra) अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. रविवार शाम को प्रियंका वाड्रा शिमला पहुंची (Priyanka Vadra in shimla) हैं. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका वाड्रा का 30 मार्च तक उनका यहां रुकने का कार्यक्रम है.

इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा 20 सितंबर, 2021 को शिमला आई थीं. वहीं पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब फिर वे शिमला आई हैं. इन दिनों कुफरी का मौसम भी काफी सुहावना बना हुआ है. रोज धूप खिल रही है. ऐसे में यहां के मौसम का भरपूर आनंद वे ले सकती हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में स्थित है. छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस (Chharabra Tourist Place shimla) है.

पहाड़ी शैली में बना है पूरा मकान: प्रियंका का ये घर शिमला (Priyanka Gandhi in shimla) के टूरिस्ट प्लेस छराबड़ा में बना है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. घर के अंदर देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. घर के चारों ओर हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ लगाए गए हैं. बालकनी से बर्फ की सफेद चादर से ढके खूबसूरत पहाड़ों का व्यू नजर आता है.

फाइव स्टार होटल को फेल कर देगा प्रियंका का घर: साल 2008 में घर बनना शुरू हुआ था. 2011 में दो मंजिला बनने के बाद डिजाइन पसंद न आने पर इसे तोड़ दिया गया था. इसके बाद एक लोकल कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसके निर्माण का काम दिया गया. अब घर बनकर तैयार हो चुका है. चार बीघा जमीन पर बने एक आलीशान महल में ऐसी लग्जरी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं जो किसी फाइव स्टार होटल को भी फेल कर दें.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib: पैसे के लालच में लोगों की जान खतरे में डाल रहे झूला संचालक, प्रशासन भी कर रहा नजरअंदाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.