शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों (Computer Teachers in Himachal Pradesh) को राहत मिली है. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. विभाग की ओर से जारी आदेशों में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाले इन शिक्षकों को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन मिला है.
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार के आदेशों के मुताबिक कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल में शिमला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) सेंटर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की अनुबंध के आधार पर भर्ती होती है.
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कंप्यूटर शिक्षकों का अनुबंध 6 महीने के लिए बढ़ाए जाने से कंप्यूटर शिक्षकों को राहत मिली है. कंप्यूटर शिक्षक लगातार सरकार से मांग यह मांग करते आ रहे थे. इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षक प्रदेश सरकार से इनके लिए एक स्थाई नीति बनाने की भी मांग करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मां ने डांटा तो नाबालिग ने मॉडल बनने के लिए पकड़ी मुंबई की ट्रेन, कोटा में RPF ने पकड़ा