शिमलाः प्रदेश में इस महीने भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस महीने भी मई के रेट ही लागू रहेंगे. घरेलू उपभोक्ताओं को होम डिलिविरी के साथ सिलेंडर के 906 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे.
सब्सिडी के तौर पर 31.83 रुपये वापस मिलेंगे. होम डिलिवरी के 52.50 रुपये निर्धारित हैं. यह लगातार दूसरी बार है, जब घरेलू सिलेडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
इससे कोरोना की मार झेल रहे व्यापरियों को कुछ राहत मिली है. इस महीने व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम 122 रुपये कम हुए हैं. जून में डिलिवरी शुल्क सहित 1623 रुपये देने होंगे. पहले 1755 रुपये चुकाने पड़ते थे.
मंगलवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडरों के नए दाम लागू
मंगलवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं. नए दामों से घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वालों को कोई लाभ नहीं हुई है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अब पहले की बजाए सिलेंडर सस्ते दामों पर मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा