शिमला: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर इस बार हिमाचल का गौरव बढ़ा है. राजपथ पर 26 जनवरी को आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार हिमाचल की कुल्लू दशहरे की झांकी राजपथ पर दिखाई गई. इसको लेकर सीएम जयरान ठाकुर ने खुशी जाहिर की है.
सीएम ने कहा कि झांकी में हमारे वर्षों पुराने कुल्लू दशहरे को दिखाया गया है. रथ को खींचते हुए दिखाया गया है. सभी पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लोक संस्कृति और परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है. सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और हमने इसको बखूबी निभाया है.
बता दें कि दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल के कुल्लू दशहरे पर आधारित झांकी दर्शायी गई है. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे जहां विश्वभर में प्रसिद्ध है तो वहीं अब इस पर आधारित झांकी ने राजपथ पर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है. इस झांकी में मुख्य आकर्षण भगवान रघुनाथ का रथ रहा जिसे सात लोगों ने राजपथ पर एक साथ खींचा.
ये भी पढ़ें: बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, अमर शहीदों को किया याद