ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखी कुल्लू दशहरा की झांकी, सीएम जयराम ने जताई खुशी - सीएम जयराम हिमाचल झांकी

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल के कुल्लू दशहरे पर आधारित झांकी दर्शायी गई है. सीएम ने झांकी में कुल्लू दशहरे को दिखाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है.

CM statement on Kullu Dussehra tableau
सीएम जयराम हिमाचल झांकी
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:54 PM IST

शिमला: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर इस बार हिमाचल का गौरव बढ़ा है. राजपथ पर 26 जनवरी को आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार हिमाचल की कुल्लू दशहरे की झांकी राजपथ पर दिखाई गई. इसको लेकर सीएम जयरान ठाकुर ने खुशी जाहिर की है.

सीएम ने कहा कि झांकी में हमारे वर्षों पुराने कुल्लू दशहरे को दिखाया गया है. रथ को खींचते हुए दिखाया गया है. सभी पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लोक संस्कृति और परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है. सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और हमने इसको बखूबी निभाया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल के कुल्लू दशहरे पर आधारित झांकी दर्शायी गई है. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे जहां विश्वभर में प्रसिद्ध है तो वहीं अब इस पर आधारित झांकी ने राजपथ पर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है. इस झांकी में मुख्य आकर्षण भगवान रघुनाथ का रथ रहा जिसे सात लोगों ने राजपथ पर एक साथ खींचा.

ये भी पढ़ें: बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, अमर शहीदों को किया याद

शिमला: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर इस बार हिमाचल का गौरव बढ़ा है. राजपथ पर 26 जनवरी को आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार हिमाचल की कुल्लू दशहरे की झांकी राजपथ पर दिखाई गई. इसको लेकर सीएम जयरान ठाकुर ने खुशी जाहिर की है.

सीएम ने कहा कि झांकी में हमारे वर्षों पुराने कुल्लू दशहरे को दिखाया गया है. रथ को खींचते हुए दिखाया गया है. सभी पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लोक संस्कृति और परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है. सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और हमने इसको बखूबी निभाया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल के कुल्लू दशहरे पर आधारित झांकी दर्शायी गई है. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे जहां विश्वभर में प्रसिद्ध है तो वहीं अब इस पर आधारित झांकी ने राजपथ पर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है. इस झांकी में मुख्य आकर्षण भगवान रघुनाथ का रथ रहा जिसे सात लोगों ने राजपथ पर एक साथ खींचा.

ये भी पढ़ें: बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरनगर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, अमर शहीदों को किया याद

Intro:संशोधित खबर गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर इस बार हिमाचल का गौरव बढ़ा है। राजपथ पर 26 जनवरी को आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार हिमाचल की कुल्लू दशहरे की झांकी राजपथ पर दिखाई गई जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ख़ुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि झांकी में हमारे वर्षों पुराने कुल्लू दशहरे को दिखाया गया है। रथ को खेचते हुए दिखाया गया है। सभी पांरपरिक वाद्ययंत्रों के साथ लोक संस्कृति और ही परंपरागत संस्कृति का प्रदर्शन राजपथ पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला है और हमने इसको बखूबी निभाया है। बता दे कि आज दिल्ली के राजपथ पर हिमाचल के कुल्लू दशहरे पर आधारित झांकी दर्शायी गई है। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे जहां विश्वभर में प्रसिद्ध है तो वहीं अब इस पर आधारित झांकी ने राजपथ पर हिमाचल का गौरव बढ़ाया है। इस झांकी में मुख्य आकर्षण भगवान रघुनाथ का रथ रहा जिसे सात लोगों ने राजपथ पर एक साथ खींचा।


Body:इस झांकी में इस झांकी में भगवान रधुनाथ जिनसे की कुल्लू दशहरे की पहचान है उनके रथ को मॉडल में शामिल किया गया है। इसके साथ ही कुल्लू दशहरे की पूरी झलक लोगों को राजपथ पर दिखे इसके लिए भगवान रधुनाथ के रथ के साथ दो अन्य देवताओं के रथ भी मॉडल में शामिल किए गए थे जिन्हें लोग अपने कंधों पर उठा कर राजपथ पर चले। इस झांकी के साथ देव धून बजाने वाले कलाकार भी शामिल हुए। पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ कलाकारों ने पारंपरिक धुन झांकी के साथ बजाई। 2018 के बाद यह गौरव 2020 में हिमाचल को मिला है जब अन्य राज्यों के साथ ही हिमाचल की झांकी भी राजपथ के लिए चयनित हो पाई । पहले 2018 में गोंपा मठ की झांकी राजपथ पर दिखी थी और 2019 में महात्मा गांधी पर आधारित झांकी का मॉडल हिमाचल से भेजा गया था जो फाइनल राउंड में बाहर हो गया था।


Conclusion:खास बात यह है कि 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित होने वाली परेड के लिए हिमाचल से तीन मॉडल भेजे गए थे जिसमें से कुल्लू दशहरे के मॉडल ने तीनों राउंड पार कर हिमाचल को राजपथ पर अपनी झांकी लाने का गौरव दिया। अन्य दो मॉडल में हिमाचल से कांगड़ा पेंटिंग ओर मंडी छोटी काशी का मॉडल भेजा गया था जिसमें से कुल्लू दशहरे को ही स्वीकृत किया गया था जो आज राजपथ पर दिखा। इस बार का कुल्लू दशहरे का मॉडल भी एचपीयू में विजुअल आटर्स विभाग के प्रोफेसर ओर प्रसिद्ध आर्टिस्ट हिम चटर्जी ने ही तैयार किया है। बॉक्स: हिमाचल की यह झांकियां राजपथ पर बढ़ा चुकी है प्रदेश का गौरव 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर सबसे पहले वर्ष 2007 में लाहौल स्पीति की झांकी ने गौरव बढ़ाया था।इसके बाद वर्ष 2012 में किन्नौर और वर्ष 2017 में चंबा रुमाल और इसके बाद वर्ष 2018 में लाहौल स्पीति के की-गोंपा झांकी ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया था,हालांकि हिमाचल को बहुत कम बात यह गौरव प्राप्त हुआ है लेकिन इस बार एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे ने हिमाचल को राजपथ पर अपना गौरव स्थापित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.