शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात की. सीएम ने प्रहलाद सिंह पटेल से केंद्र की प्रसाद योजना के तहत चिन्तपूर्णी के लिए 45 करोड़ रुपये की परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है.
सीएम ने राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उपयुक्त स्थानों पर राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करने वाली डिजिटल वॉल स्थापित करने के लिए वर्चुअल रियेलिटी परियोजना के लिए धन उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया.
![CM meets MOS tourism Prahlad Singh Patel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-cm-meeting-image-7204045_22112019145101_2211f_1574414461_12.jpg)
सीएम ने प्रसाद परियोजना के तहत धार्मिक पर्यटन सर्किट के अन्तर्गत रिवाल्सर में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रवेश स्थानों पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने के लिए धन राशि उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
सीएम ने केंद्रीय मंत्री को आश्वासन दिया है शीघ्र ही प्रदेश तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन ड्राईव के तहत प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर भव्य और धरोहर मंदिर और धार्मिक स्थल बनाने के लिए एक अलग परियोजना प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा. इस मुलाकात में सांसद रामस्वरूप शर्मा, उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन और पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे.