रामपुर बुशहर: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 2 सितंबर को रामपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सीएम का कार्यक्रम जारी किया गया उसके मुताबिक जयराम ठाकुर शिंगड़ा हेलीपैड पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे. 11 बजकर 45 मिनट पर सीएम पाटबंगला ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद विकासत्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
जयराम ठाकुर दोपहर 2 बजे विश्रामगृह पहुंचने का कार्यक्रम है. लंच के बाद सीधे हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से शिमला के लिए वापस रवाना होंगे. बता दें कि इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री रामपुर वासियों की मांगों पर कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर
ये भी पढ़ें : पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं