शिमला: बीजेपी नेत्री व पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के निधन पर हिमाचल में शोक की लहर है. सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सिंह सत्ती समेत की कई बड़े नेताओं ने शोक जाहिर किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ''हिमाचल की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्यामा शर्मा जी के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ. उन्होंने पार्टी और जनता की निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा की है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकग्रस्त परिवार को इस दुख सहन करने की शक्ति दे.
वहीं, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल सहित समस्त पदाधिकारियों, विधायकों ने भी श्यामा शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.
भाजपा नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री श्यामा शर्मा ने 70 साल की उम्र में सोमवार की सुबह पंचकूला के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरे सिरमौर में शोक की लहर छा गई है. श्यामा शर्मा की कोरोना की प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत श्यामा शर्मा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.