शिमला: हिमाचल कैबिनेट विस्तार का फैसला फिलहाल कुछ दिन और टलता हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली चुनावों के परिणाम आने के बाद इस विषय में सोचा जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट विस्तार और फेरबदल को लेकर हाईकमान से बात भी की गई है.
सीएम ने कहा कि चुनावों की व्यस्तता के बाद इस बारे में बात करेंगे और निर्णय करेंगे. फिलहाल प्रदेश मंत्रिमंडल में दो मंत्रियों के पद रिक्त चल रहे हैं. लंबे समय से इन पदों को भरे जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन फिलहाल केवल एक पद ही भरा जाएगा जबकि दूसरा पद खाली रहेगा. कैबिनेट मंत्री का अगर एक पद भरा जाता है तो इसके लिए सबसे प्रबल दावेदार नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया माने जा रहे हैं.
बता दें कि 26 फरवरी को होने जा रहे नए विधानसभा अध्यक्ष के चयन से भी मंत्रिमंडल विस्तार की तस्वीर साफ हो सकती है. मंत्री पद की रिक्तियां मंडी और कांगड़ा में ही हुई हैं. मंडी को अगर स्पीकर मिल जाता है तो इस स्थिति में कांगड़ा की यह दावेदारी और प्रबल हो जाएगी. इस स्थिति में कांगड़ा से नूरपुर के भाजपा विधायक राकेश पठानिया मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को 15वें वित्त आयोग से मिली बड़ी राहत, CM जयराम ठाकुर ने जताई खुशी
ये भी पढ़ें: जानवरों के साथ जिंदगी गुजारने को मजबूर परिवार, नुमाइंदों ने भी नहीं सुनी गुहार