शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं को नकारते हुए कहा कि उनके दिल्ली दौरे का मंत्रिमंडल में फेरबदल से कोई लेना देना नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण वह लंबे समय से दिल्ली नहीं गए थे. इसलिए तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी हाईकमान से बातचीत के लिए दिल्ली जाएंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को दिल्ली दौरे पर जाएंगे. यहां नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. जिस की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार देर रात तक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और महामंत्री त्रिलोक जमवाल राकेश जमवाल और त्रिलोक कपूर के साथ लंबी मंत्रणा की.
इस बैठक के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि हाईकमान के साथ कई संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हो सकती है. वर्तमान में प्रदेश में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक रमेश धवाला की नाराजगी चर्चा का विषय बनी हुई है. धवाला ने संगठन मंत्री पवन राणा के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है.
ऐसे में रमेश दवा लाने मोर्चा खोलते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह इस विषय को राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष ले जाएंगे. अब अटकले लगाई जा रही हैं कि हाईकमान के समक्ष इस विषय पर भी चर्चा की जा सकती है.
कुछ दिन पहले प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार के बाद प्रदेश सरकार की परफॉर्मेंस के बारे में भी हाईकमान रिपोर्ट ले सकती है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ मंत्रियों का भार हल्का किया जा सकता है और ऐसे मंत्री जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी रही है. उनको इनाम के तौर पर मंत्रालय दिए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि क्या पार्टी हाईकमान फेरबदल के बाद बने मंत्रिमंडल से संतुष्ट हैं या नहीं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन सब संभावनाओं को अपनी तरफ से नकार दिया है.