ETV Bharat / city

International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने आवास ओकओवर, शिमला में अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से योग करने की अपील की है.

CM Jairam Thakur performs yoga
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 11:33 AM IST

शिमला: आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने घरों में रहकर ही योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने आवास ओकओवर, शिमला में अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया.

इस मौके पर सीएम ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल राष्ट्र और पुरानी संस्कृति के साथ जहां ऋषि मुनियों ने हमे जीवन सिखाया, संस्कृति के साथ जुड़कर काम करना सिखाया.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही पूरे विश्व में योग को पहचान मिली है. आज पूरे विश्व में इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने लोगों से कहा कि योग मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक है. योग करने से मन को शांति मिलती है. उन्होंने लोगों से योग करने की अपील की है.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के सारे राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार लोगों को कोरोना की वजह से घर पर ही योग करने को कहा गया है. योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून, 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा.

छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने देश के नाम एक संदेश देते हुए सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह दिन एकजुटता का दिन है. यह विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, 125 दिनों के लिए मिलेगा काम

शिमला: आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देश में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों ने घरों में रहकर ही योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने आवास ओकओवर, शिमला में अपने परिवार के साथ योगाभ्यास किया.

इस मौके पर सीएम ने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल राष्ट्र और पुरानी संस्कृति के साथ जहां ऋषि मुनियों ने हमे जीवन सिखाया, संस्कृति के साथ जुड़कर काम करना सिखाया.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की वजह से ही पूरे विश्व में योग को पहचान मिली है. आज पूरे विश्व में इस दिन को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने लोगों से कहा कि योग मनुष्य के जीवन के लिए आवश्यक है. योग करने से मन को शांति मिलती है. उन्होंने लोगों से योग करने की अपील की है.

वीडियो.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के सारे राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार लोगों को कोरोना की वजह से घर पर ही योग करने को कहा गया है. योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून, 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा.

छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने देश के नाम एक संदेश देते हुए सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह दिन एकजुटता का दिन है. यह विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत 300 व्यक्तियों को मिला रोजगार, 125 दिनों के लिए मिलेगा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.