ETV Bharat / city

Modi visit Dharamshala: पीएम नरेंद्र मोदी का धर्मशाला दौरा, CM बोले: नहीं होगी कोई राजनीतिक चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे पर फिलहाल किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कही. बता दें कि प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास की (PM Narendra Modi visit to Dharamshala) तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुई हैं. शहर और आसपास की सड़कों को चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव स्थल सर्किट हाउस का भी कायाकल्प किया जा रहा है.

Modi visit Dharamshala
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:46 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे पर फिलहाल किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कही. भाजपा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए धर्मशाला में युवा मोर्चा की रैली का कार्यक्रम रखा था. जिसमें करीब एक लाख युवाओं की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन अब युवा मोर्चा की रैली सहित अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी स्थगित ही नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास की तैयारियां जोरों-शोरों से चली (PM Narendra Modi visit to Dharamshala) हुई हैं. शहर और आसपास की सड़कों को चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव स्थल सर्किट हाउस का भी कायाकल्प किया जा रहा है. 17 और 18 जून को देश के मुख्य सचिवों का धर्मशाला में सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में ही रात्रि ठहराव भी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं, रात्रि ठहराव के लिए प्रस्तावित सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य भी जोरों-शोरों से चला हुआ है. सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य पुलिस पहरे के बीच हो रहा है. सर्किट हाउस में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. सर्किट हाउस की साज-सज्जा में प्रयोग होने वाले सामान की जहां जांच पड़ताल कर रहे हैं वहीं, काम कर रहे मजदूरों पर भी निगरानी रखे हुए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

दो दिन हिमाचल में रहेंगे राष्ट्रपति: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी दो दिन के हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. अगले दिन राष्ट्रपति का अटल टनल रोहतांग देखने का (President Ram Nath Kovind to visit Atal Tunnel) भी कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दो दिन राष्ट्रपति हिमाचल में ठहरेंगे. सीयू के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने वाले रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति कांगड़ा में दूसरी बार दीक्षांत समारोह के लिए प्रवास पर आ रहे हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति टांडा मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत कर चुके हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 10 जून को केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल प्रदान करने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सीयू के छात्रों को डिग्रियां प्रदान कर चुके हैं. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित विवि के चांसलर हरमिंद्र सिंह बेदी, विवि के पूर्व कुलपति, विवि की ईसी के सदस्य, वित कमेटी के सदस्य व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शिरकत करेंगे.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में जारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आने वाले (BJP State Working Committee meeting in Hamirpur) कार्यक्रमों पर चर्चा होगी और उनके इम्प्लीमेंटेशन पर भी चर्चा होगी. यह बैठक 2 दिनों तक अलग-अलग समय अंतराल में होगी. सीएम आज और कल हमीरपुर में रुकेंगे. कल शाम को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Aashray Sharma Targeted BJP: हिमाचल में चुनाव, इसलिए AAP के नक्शे कदम पर Free की राजनीति कर रही भाजपा

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पिता-पुत्र की जोड़ियों ने अलग-अलग सीटों से ठोकी ताल, क्या परिवारवाद को ना बोलने वाली बीजेपी का बिगाड़ेंगे हाल ?

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे पर फिलहाल किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होगा. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कही. भाजपा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए धर्मशाला में युवा मोर्चा की रैली का कार्यक्रम रखा था. जिसमें करीब एक लाख युवाओं की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन अब युवा मोर्चा की रैली सहित अन्य राजनीतिक कार्यक्रम भी स्थगित ही नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री के धर्मशाला प्रवास की तैयारियां जोरों-शोरों से चली (PM Narendra Modi visit to Dharamshala) हुई हैं. शहर और आसपास की सड़कों को चमकाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के रात्रि ठहराव स्थल सर्किट हाउस का भी कायाकल्प किया जा रहा है. 17 और 18 जून को देश के मुख्य सचिवों का धर्मशाला में सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में ही रात्रि ठहराव भी करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है वहीं, रात्रि ठहराव के लिए प्रस्तावित सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य भी जोरों-शोरों से चला हुआ है. सर्किट हाउस के कायाकल्प का कार्य पुलिस पहरे के बीच हो रहा है. सर्किट हाउस में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. सर्किट हाउस की साज-सज्जा में प्रयोग होने वाले सामान की जहां जांच पड़ताल कर रहे हैं वहीं, काम कर रहे मजदूरों पर भी निगरानी रखे हुए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

दो दिन हिमाचल में रहेंगे राष्ट्रपति: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी दो दिन के हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. अगले दिन राष्ट्रपति का अटल टनल रोहतांग देखने का (President Ram Nath Kovind to visit Atal Tunnel) भी कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर दो दिन राष्ट्रपति हिमाचल में ठहरेंगे. सीयू के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने वाले रामनाथ कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति कांगड़ा में दूसरी बार दीक्षांत समारोह के लिए प्रवास पर आ रहे हैं.

इससे पहले राष्ट्रपति टांडा मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भी शिरकत कर चुके हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 10 जून को केंद्रीय विवि धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल प्रदान करने वाले दूसरे राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सीयू के छात्रों को डिग्रियां प्रदान कर चुके हैं. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित विवि के चांसलर हरमिंद्र सिंह बेदी, विवि के पूर्व कुलपति, विवि की ईसी के सदस्य, वित कमेटी के सदस्य व अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति भी शिरकत करेंगे.

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों पर होगी चर्चा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में जारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आने वाले (BJP State Working Committee meeting in Hamirpur) कार्यक्रमों पर चर्चा होगी और उनके इम्प्लीमेंटेशन पर भी चर्चा होगी. यह बैठक 2 दिनों तक अलग-अलग समय अंतराल में होगी. सीएम आज और कल हमीरपुर में रुकेंगे. कल शाम को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Aashray Sharma Targeted BJP: हिमाचल में चुनाव, इसलिए AAP के नक्शे कदम पर Free की राजनीति कर रही भाजपा

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पिता-पुत्र की जोड़ियों ने अलग-अलग सीटों से ठोकी ताल, क्या परिवारवाद को ना बोलने वाली बीजेपी का बिगाड़ेंगे हाल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.