ETV Bharat / city

जयराम का ड्रीम प्रोजेक्ट, मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की DPR तैयार नहीं - सीएम जयराम मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट (Mandi Green Field Airport ) की न तो DPR तैयार है और न ही अनुमानित लागत का पता है. इसको लेकर विधानसभा में जब नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सवाल किया तो सीएम जयराम ने जवाब दिया कि परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 1:48 PM IST

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट Mandi Green Field Airport ) की न तो DPR तैयार और न ही अनुमानित लागत का पता है. विधानसभा में मानसून सत्र में इसका खुलासा हुआ. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने इस संदर्भ में सवाल किया.

किस जगह बनेगा हवाई अड्डा: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि प्रदेश के मंडी जिले में हवाई अड्डे निर्माण के लिए सरकार ने कौन सा स्थान चयनित किया और हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कितनी भूमि अधिगृहित की जा रही है.अधिग्रहण के लिए मुआवजा दर क्या फेक्टर-11 के अनुरूप दिया जाना है. अब तक कितनी धनराशि मुआवजे के रूप में प्रदान की गई है.

बल्ह में बनेगा हवाई अड्डा: लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि जिला मंडी में बल्ह तहसील में हवाई अडडे के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है. हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 2535-01-09 बीघा निजी भूमि अधिग्रहण की जानी प्रस्तावित है. प्रदेश में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार निजी भूमि का अधिग्रहण भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रति कर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.

अनुमानित लागत का आकलन नहीं: भूमि अधिग्रहण के समय राजस्व विभाग के जो दिशा-निर्देश लागू होंगें उन मापदंडों के अनुसार किया जाएगा. लिखित जवाब में सीएम ने कहा कि अभी तक मुआवजे के तौर पर धनराशि प्रदान नहीं की गई. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसकी प्राप्ति के बाद ही अनुमानित लागत का आकलन किया जा सकता है. केन्द्र सरकार के साथ वित्तीय सहायता के बारे में पत्राचार जारी है.

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट Mandi Green Field Airport ) की न तो DPR तैयार और न ही अनुमानित लागत का पता है. विधानसभा में मानसून सत्र में इसका खुलासा हुआ. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने इस संदर्भ में सवाल किया.

किस जगह बनेगा हवाई अड्डा: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूछा कि प्रदेश के मंडी जिले में हवाई अड्डे निर्माण के लिए सरकार ने कौन सा स्थान चयनित किया और हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कितनी भूमि अधिगृहित की जा रही है.अधिग्रहण के लिए मुआवजा दर क्या फेक्टर-11 के अनुरूप दिया जाना है. अब तक कितनी धनराशि मुआवजे के रूप में प्रदान की गई है.

बल्ह में बनेगा हवाई अड्डा: लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि जिला मंडी में बल्ह तहसील में हवाई अडडे के निर्माण के लिए स्थान का चयन किया गया है. हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 2535-01-09 बीघा निजी भूमि अधिग्रहण की जानी प्रस्तावित है. प्रदेश में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार निजी भूमि का अधिग्रहण भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रति कर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.

अनुमानित लागत का आकलन नहीं: भूमि अधिग्रहण के समय राजस्व विभाग के जो दिशा-निर्देश लागू होंगें उन मापदंडों के अनुसार किया जाएगा. लिखित जवाब में सीएम ने कहा कि अभी तक मुआवजे के तौर पर धनराशि प्रदान नहीं की गई. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसकी प्राप्ति के बाद ही अनुमानित लागत का आकलन किया जा सकता है. केन्द्र सरकार के साथ वित्तीय सहायता के बारे में पत्राचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.