शिमला: हवाला व जासूसी मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस भी सतर्क है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पैंग के हिमाचल कनेक्शन की बात कही है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में पकड़े गए चीन के नागरिक चार्ली पैंग के लिंक हिमाचल प्रदेश में भी पाए गए हैं. चीन के पकड़े गए नागरिक के संपर्क में हिमाचल में रह रहे 2 व्यक्ति आए थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इन दोनों लोगों से आईबी भी पूछताछ कर रही है. अभी तक पाया गया है कि एक व्यक्ति ने पैसा ट्रांसफर किया है. धर्मगुरु दलाई लामा की आवाजाही के बारे में भी यह जानकारी दे रहे थे. सीएम ने कहा कि दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने को कहा गया है.
बता दें कि 1 हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार किये गये चीनी नागरिक चार्ली पैंग से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछ्ताछ जारी है. पूछताछ के दौरान तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी मामले का भी पर्दाफाश हुआ था जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में हवाला मामले में चार्ली पैंग पर दिल्ली में बौद्ध लामाओं को रिश्वत देकर दलाई लामा से जुड़ी जानकारी जुटाने के आरोपों के चलते खुफिया विभाग व पुलिस अधिकारी पिछले तीन दिनों से चौगान, बीड़ व चौंतडा में दबिश दे चुके हैं.
इसके साथ ही तिब्बत समुदाय से जुड़े लोगों से पूछताछ कर जानकारी ले रही है. वहीं, बीते शुक्रवार को भी धर्मशाला की निवासी एक विदेशी महिला व उसकी बेटी से बैजनाथ डीएसपी दफ्तर में करीब 2 घंटे तक गुपचुप तरीके से पूछताछ की गई थी.
साथ ही बीते शनिवार को भी निर्वासित तिब्बतियों से इस मामले में पूछताछ की गई है. सूत्रों की मानें तो इस जांच में खुफिया विभाग चार्ली पैंग के मैक्लोडगंज कनेक्शन की जांच कर रही है, जिसके तार चौंतड़ा या समीपवर्ती अन्य इलाके से भी जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले