ETV Bharat / city

जब सीएम बोले- विक्रमादित्य के सामने नहीं नाचूंगा, नहीं तो ये कहते हैं जयराम नाटी डालता है - himachal assembly elections 2022

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में लोकार्पण समारोह (jairam thakur on congress mla vikramaditya singh) के दौरान सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि थे. इस दौरान सीएम ने ने अपने चुटीले अंदाज से सभा में मौजूद लोगों तो ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि 'मैं विक्रमादित्य सिंह के सामने नाटी नहीं डालूंगा. फिर ये कहेंगे कि सीएम नाटी बहुत डालता है.'

jairam thakur on congress mla vikramaditya singh
विक्रमादित्य सिंह पर सीएम जयराम का तंज.
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:27 PM IST

शिमला: राजनीति में विरोधी दल एक-दूसरे को जमकर कोसते हैं और आरोप-प्रत्यारोप के बाण भी खूब चलते हैं. कभी-कभार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एकसाथ एक मंच पर हों तो उनका दूसरा रूप भी देखने को मिल जाता है. ये रूप हंसी-ठिठोली का होता है. सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में लोकार्पण समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि थे. वहां समारोह में जयराम ठाकुर ने अपने चुटीले अंदाज से सभा में मौजूद लोगों तो ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.

आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने नाटी पेश की. बच्चों ने सीएम जयराम ठाकुर से भी नाटी में शामिल होने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि म्यूजिक तेज है और इस म्यूजिक में बच्चे ही नाच सकते हैं. मंच से अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि, 'मैं विक्रमादित्य सिंह के सामने नाटी नहीं डालूंगा. फिर ये कहेंगे कि सीएम नाटी बहुत डालता है.' यह सुनते ही मंच पर मौजूद विक्रमादित्य सिंह (jairam thakur on congress mla vikramaditya singh) सहित अन्य सभी लोग खूब हंसे. फिर सीएम ने कहा कि हम दोबारा जब शिमला ग्रामीण विधानसभा में आएंगे को नाचेंगे.

विक्रमादित्य सिंह पर सीएम जयराम का तंज.

इसी बीच, मुख्यमंत्री ने विक्रमादित्य सिंह को अच्छा आदमी बताया. सीएम ने एक संदर्भ लिया और कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि वो वैक्सीन नहीं लेंगे क्योंकि ये मोदी वैक्सीन है. फिर सीएम ने विक्रमादित्य सिंह की तरफ इशारा करके पूछा कि आपने वैक्सीन ली तो विधायक ने हामी भरी. इस पर सीएम ने कहा कि ये अच्छे आदमी हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि दूसरी तरफ यानी विपक्ष में भी कुछ अच्छे लोग हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हार पहनाया जा रहा था तो विक्रमादित्य सिंह भी हार में आ गए. तब हमने कहा कि आप हार में आ गए हो तो इधर भी आ जाओ यानी भाजपा में आ जाओ. हमारी पार्टी में समा जाओ. ये सुनते ही सभा में फिर हंसी गूंज गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाटी के संदर्भ में कहा कि ये लोकनृत्य हमारी संस्कृति (Himachal Culture Folk Dance) का अंग है. हमें नाटी डालने से परहेज नहीं करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि विपक्ष के सदस्य सीएम जयराम ठाकुर पर ये तंज कसते रहते हैं कि वो जहां मौका मिले, नाटी डालना शुरू कर देते हैं. खैर, बाद में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके निर्वाचन क्षेत्र में आए थे और स्थानीय विधायक होने के नाते उन्होंने जयराम ठाकुर का स्वागत किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे प्रदेश के मुखिया (Vikramaditya Singh on CM Jairam) हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्यों को लोकार्पण वे सीएम जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: राजनीति में विरोधी दल एक-दूसरे को जमकर कोसते हैं और आरोप-प्रत्यारोप के बाण भी खूब चलते हैं. कभी-कभार सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एकसाथ एक मंच पर हों तो उनका दूसरा रूप भी देखने को मिल जाता है. ये रूप हंसी-ठिठोली का होता है. सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के निर्वाचन क्षेत्र शिमला ग्रामीण में लोकार्पण समारोह के दौरान सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि थे. वहां समारोह में जयराम ठाकुर ने अपने चुटीले अंदाज से सभा में मौजूद लोगों तो ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.

आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने नाटी पेश की. बच्चों ने सीएम जयराम ठाकुर से भी नाटी में शामिल होने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि म्यूजिक तेज है और इस म्यूजिक में बच्चे ही नाच सकते हैं. मंच से अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि, 'मैं विक्रमादित्य सिंह के सामने नाटी नहीं डालूंगा. फिर ये कहेंगे कि सीएम नाटी बहुत डालता है.' यह सुनते ही मंच पर मौजूद विक्रमादित्य सिंह (jairam thakur on congress mla vikramaditya singh) सहित अन्य सभी लोग खूब हंसे. फिर सीएम ने कहा कि हम दोबारा जब शिमला ग्रामीण विधानसभा में आएंगे को नाचेंगे.

विक्रमादित्य सिंह पर सीएम जयराम का तंज.

इसी बीच, मुख्यमंत्री ने विक्रमादित्य सिंह को अच्छा आदमी बताया. सीएम ने एक संदर्भ लिया और कहा कि कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि वो वैक्सीन नहीं लेंगे क्योंकि ये मोदी वैक्सीन है. फिर सीएम ने विक्रमादित्य सिंह की तरफ इशारा करके पूछा कि आपने वैक्सीन ली तो विधायक ने हामी भरी. इस पर सीएम ने कहा कि ये अच्छे आदमी हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि दूसरी तरफ यानी विपक्ष में भी कुछ अच्छे लोग हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हार पहनाया जा रहा था तो विक्रमादित्य सिंह भी हार में आ गए. तब हमने कहा कि आप हार में आ गए हो तो इधर भी आ जाओ यानी भाजपा में आ जाओ. हमारी पार्टी में समा जाओ. ये सुनते ही सभा में फिर हंसी गूंज गई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाटी के संदर्भ में कहा कि ये लोकनृत्य हमारी संस्कृति (Himachal Culture Folk Dance) का अंग है. हमें नाटी डालने से परहेज नहीं करना चाहिए. उल्लेखनीय है कि विपक्ष के सदस्य सीएम जयराम ठाकुर पर ये तंज कसते रहते हैं कि वो जहां मौका मिले, नाटी डालना शुरू कर देते हैं. खैर, बाद में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके निर्वाचन क्षेत्र में आए थे और स्थानीय विधायक होने के नाते उन्होंने जयराम ठाकुर का स्वागत किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे प्रदेश के मुखिया (Vikramaditya Singh on CM Jairam) हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्यों को लोकार्पण वे सीएम जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला- अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में ऐसे दूर करेंगे 'आप' की गलतफहमी कि याद करेंगे केजरीवाल: सीएम जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.