शिमला: जिला चंबा में दर्दनाक हादसा पेश आया है. बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर और विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने घटना पर गहरा दुख जताया है. सीएम जयराम ने कहा कि डीसी चंबा से इस मामले पर पूरी बात हुई है. राहत और सहायता करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.
विधानसभा उपाध्यक्ष दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
वहीं, हादसे की खबर सुनते ही विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों से बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.
घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया
हंसराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के आदेश दे दिए गए थे. घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत