ETV Bharat / city

दिल्ली में पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों से मिले सीएम जयराम, हिमाचल में विकास के लिए मांगा सहयोग

सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आगामी 25 जनवरी को हिमाचल के स्टेटहुड डे के स्वर्णिम समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. इस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी 2021 को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होने का भरोसा दिलाया. वहीं, सीएम नें दिल्ली के दौरान अन्य नेताओं से मुलाकात कर हिमाचल के हितों की पैरवी की.

cm jairam thakur met pm
cm jairam thakur met pm
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 9:40 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर हिमाचल के हितों की पैरवी की. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगले साल हिमाचल के स्टेटहुड डे के स्वर्णिम समारोह में शामिल होने का आग्रह किया.

इस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी 2021 को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होने का भरोसा दिलाया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर नें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की.

तीन साल के कार्यकाल का दिया ब्यौरा

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल का ब्यौरा भी दिया. साथ ही उन्होंने पीएम से 111 मैगावॉट की सावड़ा कुड्डू परियोजना का लोकार्पण करने का आग्रह भी किया. सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि केंद्रीय सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपए के संयुक्त निवेश के साथ 210 मैगावाट लूहरी स्टेज-1 और 66 मैगावाट धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है. उन्होंने प्रधानमंत्री से परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए भी अनुरोध किया.

बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना पर रखा पक्ष

जयराम ठाकुर ने 233.32 मीलियन यूएस डॉलर की एडीबी वित्त पोषित पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और केंद्र का बाकी मसलों पर सहयोग मांगा. साथ ही पीएम के समक्ष हिमाचल में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना का पक्ष रखा.

सीतारमण से बोले सीएम, हिमाचल के वित्तीय हितों का रखा जाए ख्याल

दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री सीतारमण से कहा कि केंद्र सरकार के वित्तीय हस्तांतरण में हिमाचल का खास ख्याल रखा जाए. पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल को महत्व मिलना चाहिए.

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए राशि का आग्रह

सीएम ने वित्त मंत्री के समक्ष भी मंडी के नागचला में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का मामला उठाया और कहा कि इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाए. सीएम ने वित्त मंत्री से राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए एडीबी से वित्त पोषित 233.22 मीलियन डॉलर की परियोजना को जल्द मंजूरी का आग्रह भी किया.

ये भी पढे़ं- वीरभद्र सिंह पर सीएम जयराम की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, पीसीसी चीफ ने दी ये नसीहत

सीएम ने कहा कि हिमाचल में सैलानियों के लिए वर्ल्ड लेवल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर राज्य सरकार ने एडीबी से वित्त पोषित एक परियोजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना प्रस्तुत करने से पूर्व व्यापक विचार विमर्श किया है, फिर भी यह परियोजना अभी आर्थिक मामले विभाग में लम्बित है. उन्होंने इसे जल्द मंजूरी प्रदान करने का भी अनुरोध किया.

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात

सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर हिमाचल का पक्ष रखा. सीएम ने केंद्रीय मंत्री पुरी के समक्ष मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के राडार सर्वे में तेजी लाने की मांग रखी.

शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा शुरू करने का आग्रह

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के अलावा जरूरत के समय एयरफोर्स को बेस रूप में सेवाएं देने के लिए अहम साबित होगा. हरदीप पुरी के समक्ष शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे विस्तार और शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को फिर शुरू करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढे़ं- COVID-19: एक सप्ताह में करीब 50 हजार 369 सैंपल की हुई जांच

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं से मुलाकात कर हिमाचल के हितों की पैरवी की. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगले साल हिमाचल के स्टेटहुड डे के स्वर्णिम समारोह में शामिल होने का आग्रह किया.

इस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी 2021 को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होने का भरोसा दिलाया. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर नें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की.

तीन साल के कार्यकाल का दिया ब्यौरा

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल का ब्यौरा भी दिया. साथ ही उन्होंने पीएम से 111 मैगावॉट की सावड़ा कुड्डू परियोजना का लोकार्पण करने का आग्रह भी किया. सीएम ने पीएम मोदी को बताया कि केंद्रीय सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपए के संयुक्त निवेश के साथ 210 मैगावाट लूहरी स्टेज-1 और 66 मैगावाट धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है. उन्होंने प्रधानमंत्री से परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए भी अनुरोध किया.

बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना पर रखा पक्ष

जयराम ठाकुर ने 233.32 मीलियन यूएस डॉलर की एडीबी वित्त पोषित पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और केंद्र का बाकी मसलों पर सहयोग मांगा. साथ ही पीएम के समक्ष हिमाचल में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की स्थापना का पक्ष रखा.

सीतारमण से बोले सीएम, हिमाचल के वित्तीय हितों का रखा जाए ख्याल

दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने वित्त मंत्री सीतारमण से कहा कि केंद्र सरकार के वित्तीय हस्तांतरण में हिमाचल का खास ख्याल रखा जाए. पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल को महत्व मिलना चाहिए.

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए राशि का आग्रह

सीएम ने वित्त मंत्री के समक्ष भी मंडी के नागचला में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का मामला उठाया और कहा कि इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाए. सीएम ने वित्त मंत्री से राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए एडीबी से वित्त पोषित 233.22 मीलियन डॉलर की परियोजना को जल्द मंजूरी का आग्रह भी किया.

ये भी पढे़ं- वीरभद्र सिंह पर सीएम जयराम की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस, पीसीसी चीफ ने दी ये नसीहत

सीएम ने कहा कि हिमाचल में सैलानियों के लिए वर्ल्ड लेवल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर राज्य सरकार ने एडीबी से वित्त पोषित एक परियोजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना प्रस्तुत करने से पूर्व व्यापक विचार विमर्श किया है, फिर भी यह परियोजना अभी आर्थिक मामले विभाग में लम्बित है. उन्होंने इसे जल्द मंजूरी प्रदान करने का भी अनुरोध किया.

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात

सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर हिमाचल का पक्ष रखा. सीएम ने केंद्रीय मंत्री पुरी के समक्ष मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के राडार सर्वे में तेजी लाने की मांग रखी.

शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा शुरू करने का आग्रह

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के अलावा जरूरत के समय एयरफोर्स को बेस रूप में सेवाएं देने के लिए अहम साबित होगा. हरदीप पुरी के समक्ष शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे विस्तार और शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को फिर शुरू करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढे़ं- COVID-19: एक सप्ताह में करीब 50 हजार 369 सैंपल की हुई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.