शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में थुनाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया. इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एसबीआई की यह 325वीं शाखा है. यह क्षेत्र के लोगों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करेगी. शाखा में स्थित एटीएम में पैसे निकालने और जमा करने की भी सुविधा होगी.
लोगों को मिलेगी ये सुविधा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने से क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि यह शाखा न केवल कर्मचारियों, पेंशनर्ज और स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि इससे क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय को भी लाभ होगा. सीएम जयराम ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में अच्छे और ईमानदार प्रतिनिधियों का चुनाव करें ताकि क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो सके.
-
आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हमने SBI ब्रांच,थुनाग का लोकार्पण किया।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
क्षेत्र की यह वर्षों पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई है
SBI के अधिकारियों व कर्मचारियों का हार्दिक आभार तथा स्थानीय जनता को विशेष बधाई।
इस सुविधा से क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।#शिखरकीओरहिमाचल pic.twitter.com/xsOaU8evDZ
">आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हमने SBI ब्रांच,थुनाग का लोकार्पण किया।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 16, 2020
क्षेत्र की यह वर्षों पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई है
SBI के अधिकारियों व कर्मचारियों का हार्दिक आभार तथा स्थानीय जनता को विशेष बधाई।
इस सुविधा से क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।#शिखरकीओरहिमाचल pic.twitter.com/xsOaU8evDZआज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हमने SBI ब्रांच,थुनाग का लोकार्पण किया।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 16, 2020
क्षेत्र की यह वर्षों पुरानी मांग थी जो आज पूरी हुई है
SBI के अधिकारियों व कर्मचारियों का हार्दिक आभार तथा स्थानीय जनता को विशेष बधाई।
इस सुविधा से क्षेत्र के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे।#शिखरकीओरहिमाचल pic.twitter.com/xsOaU8evDZ
SBI के मुख्य महाप्रबंधक ने सीएम का किया स्वागत
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अनुकूल भटनागर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का वर्चुअली शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि यह शाखा आधुनिक मशीनों और उपकरणों के साथ नई तकनीक से लैस है. इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक विनोद कुमार मिश्रा और भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 60 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार, फिर लेने जा रही लोन