शिमला: आज शिक्षक दिवस है. भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1962 में मनाया गया था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.
वहीं, शिक्षक दिवस के मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बधाई दी है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत शत नमन. राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. गुरुजनों के ज्ञान, प्रेरणा और प्रयत्नों से ही हम अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनते हैं.''
-
पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी शिक्षकों को "शिक्षक दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरुजनों के ज्ञान,प्रेरणा और प्रयत्नों से ही हम अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनते हैं।#TeachersDay pic.twitter.com/csOL3jcOcD
">पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 5, 2021
राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी शिक्षकों को "शिक्षक दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरुजनों के ज्ञान,प्रेरणा और प्रयत्नों से ही हम अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनते हैं।#TeachersDay pic.twitter.com/csOL3jcOcDपूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शत शत नमन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 5, 2021
राष्ट्र निर्माण में जुटे सभी शिक्षकों को "शिक्षक दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरुजनों के ज्ञान,प्रेरणा और प्रयत्नों से ही हम अपने जीवन संघर्षों से लड़ने योग्य बनते हैं।#TeachersDay pic.twitter.com/csOL3jcOcD
शिक्षक दिवस पूरे देश में दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है. 1962 में राधाकृष्णन और सभी शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने.
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस विशेष: शिमला की इस इमारत में बसता है सर्वपल्ली के सपनों का संसार