ETV Bharat / city

CM जयराम ने अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की दी बधाई, 24 साल बाद हिमाचल बनेगा 'थीम स्टेट'

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन समारोह में 1 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे. वहीं, मेले के समापन समारोह (16 फरवरी, 2020 को) में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मेले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 6:02 PM IST

शिमला: प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प और पर्यटन की संभावना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित करने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किए जाने वाले 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय कला मेला में हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट के रूप में भाग ले रहा है. यह मेला 1 से 16 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जाएगा.

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन समारोह में 1 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे. वहीं, मेले के समापन समारोह में 16 फरवरी, 2020 को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मेले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. बता दें कि इस मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 24 वर्ष के बाद इस विश्व प्रसिद्ध मेले में थीम स्टेट बनने का अवसर मिला है.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश को अपने हस्तशिल्प, हथकरघा, फल उत्पाद, चाय, शहद और मेटलक्राफट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों का इस मेले में स्वागत किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मेले के कारण हिमाचल के उत्पादों को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी.

इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में राज्य थीम स्टेट के रूप में भागीदारी के लिए पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. विभाग ने राम बाग गेट मनाली के एक स्थायी गेट की प्रतिकृति, हेरिटेज स्मारक की एक स्थायी संरचना और भीमकाली मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. सराहन, एक अपना घर, पारंपरिक हिमाचली शैली और 5 अस्थायी दरवाजों का निर्माण किया है.

शिल्प मेला मैदान के प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर संस्कृति को दर्शाने वाले स्थान है. हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिरों के द्वारों का निर्माण किया गया है जिनमें ऊना का छिन्नमस्तिका चिंतपूर्णी मंदिर, माता श्री ज्वाला जी, करसोग का चिंदी देवी मंदिर, साक्या तंग्यूड मॉनेस्ट्री शैली और चंबा सहस्त्राब्दी गेट है. सूरजकुंड मेले में 4 फरवरी 2020 को हिमाचली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक मंडली सूरजकुंड मेला ग्राउंड के चौपाल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा, हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के प्रदर्शन के लिए हर दिन सांस्कृतिक प्रदर्शन सूरजकुंड मेला ग्राउंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जिससे लोग मेले को आकर्षित किया जा सके. साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य को बढ़ावा दिया जा सके. हिमाचली उत्पादों को बढ़ावा देने और विपणन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों के 70 स्टाल लगाए गए हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगर शामिल हैं.

सूरजकुंड में शिल्प मेला 2020 के दौरान हथकरघा, हस्तशिल्प, धातु शिल्प, बांस उत्पाद आदि प्रदर्शन और बिक्री के लिए होंगे. इस मेले में 9 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाने के लिए फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रितु बैरी के बनाए गए परिधान अनफॉरगेटेबल हिमाचल विषय पर आधारित होंगे. इस मेले में हिमाचली खाने के व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे.

पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर मीडिया के माध्यम से राज्य की पर्यटन क्षमता का प्रचार कर रहा है. एफएम रेडियो, एयरपोर्ट और दिल्ली एनसीआर को कवर करने वाले दैनिक समाचार पत्रों में विशेष विज्ञापन अभियान शुरू किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए थीम राज्य के रूप में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में उद्योग विभाग, भाषा, कला और संस्कृति विभाग और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रीन पांवटा...क्लीन पांवटा, सूखे कचरे की बैगिंग को भेजा जाएगा सीमेंट फैक्ट्री

शिमला: प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प और पर्यटन की संभावना को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित करने के लिए हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किए जाने वाले 34वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय कला मेला में हिमाचल प्रदेश थीम स्टेट के रूप में भाग ले रहा है. यह मेला 1 से 16 फरवरी, 2020 तक आयोजित किया जाएगा.

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन समारोह में 1 फरवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे. वहीं, मेले के समापन समारोह में 16 फरवरी, 2020 को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शामिल होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मेले के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. बता दें कि इस मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 24 वर्ष के बाद इस विश्व प्रसिद्ध मेले में थीम स्टेट बनने का अवसर मिला है.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश को अपने हस्तशिल्प, हथकरघा, फल उत्पाद, चाय, शहद और मेटलक्राफट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों का इस मेले में स्वागत किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस मेले के कारण हिमाचल के उत्पादों को विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी.

इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में राज्य थीम स्टेट के रूप में भागीदारी के लिए पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. विभाग ने राम बाग गेट मनाली के एक स्थायी गेट की प्रतिकृति, हेरिटेज स्मारक की एक स्थायी संरचना और भीमकाली मंदिर की प्रतिकृति बनाई है. सराहन, एक अपना घर, पारंपरिक हिमाचली शैली और 5 अस्थायी दरवाजों का निर्माण किया है.

शिल्प मेला मैदान के प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर संस्कृति को दर्शाने वाले स्थान है. हिमाचल के प्रसिद्ध मंदिरों के द्वारों का निर्माण किया गया है जिनमें ऊना का छिन्नमस्तिका चिंतपूर्णी मंदिर, माता श्री ज्वाला जी, करसोग का चिंदी देवी मंदिर, साक्या तंग्यूड मॉनेस्ट्री शैली और चंबा सहस्त्राब्दी गेट है. सूरजकुंड मेले में 4 फरवरी 2020 को हिमाचली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक मंडली सूरजकुंड मेला ग्राउंड के चौपाल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा, हिमाचल की समृद्ध संस्कृति के प्रदर्शन के लिए हर दिन सांस्कृतिक प्रदर्शन सूरजकुंड मेला ग्राउंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा जिससे लोग मेले को आकर्षित किया जा सके. साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य को बढ़ावा दिया जा सके. हिमाचली उत्पादों को बढ़ावा देने और विपणन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों के 70 स्टाल लगाए गए हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगर शामिल हैं.

सूरजकुंड में शिल्प मेला 2020 के दौरान हथकरघा, हस्तशिल्प, धातु शिल्प, बांस उत्पाद आदि प्रदर्शन और बिक्री के लिए होंगे. इस मेले में 9 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला और संस्कृति को दर्शाने के लिए फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें प्रसिद्ध ड्रेस डिजाइनर रितु बैरी के बनाए गए परिधान अनफॉरगेटेबल हिमाचल विषय पर आधारित होंगे. इस मेले में हिमाचली खाने के व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे.

पर्यटन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और आउटडोर मीडिया के माध्यम से राज्य की पर्यटन क्षमता का प्रचार कर रहा है. एफएम रेडियो, एयरपोर्ट और दिल्ली एनसीआर को कवर करने वाले दैनिक समाचार पत्रों में विशेष विज्ञापन अभियान शुरू किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए थीम राज्य के रूप में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में उद्योग विभाग, भाषा, कला और संस्कृति विभाग और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ग्रीन पांवटा...क्लीन पांवटा, सूखे कचरे की बैगिंग को भेजा जाएगा सीमेंट फैक्ट्री

Intro:Body:To showcase tourism potential, cultural heritage, handicrafts of the state at an international level platform, Himachal Pradesh is participating in the 34th Surajkund International Crafts Mela, scheduled from 1st to 16th February 2020 at Surajkund, Haryana as a 'Theme State'.
For the participation as a 'Theme State' all the necessary arrangements have been made to project the state at this international level event from tourism point of view. The department has constructed a permanent gate i.e. Replica of Ram Bag gate Manali, one permanent structure of heritage monument i.e. replica of Bhimakali Temple, Sarahan, one Apna Ghar, traditional Himachali style and 5 temporary gates have been constructed by giving them traditional look of the places reflecting the culture at each entry point of the Crafts Mela ground. The gates constructed are of Chhinmastika Chintpurni (Una), Mata Sri Jwala ji, Chindi Devi Karsog (Mandi), Sakya Tangyud Monastery and Chamba Millennium gate.
On 4th February 2020, Himachali cultural night will be organized and cultural troupes from Himachal Pradesh will give the cultural performances at Surajkund Mela Ground's Chopal. In addition, daily cultural performances showcasing Himachal's rich culture will be organized at different places of the Surajkund Mela Ground to attract the visitors and to promote the state of Himachal Pradesh.
To provide the information to the visiting tourists and general public an information cum exhibition stall has also been put up at the Mela Ground in Theme State area provided by the Surajkund Mela Authority. In the exhibition stall unexplored and new destinations have been highlighted in order to attract the national and international tourists so that they can made their travel plan to visit the beautiful state of Himachal Pradesh. Unexplored places, adventure tourism, cultural heritage and religious tourism have been highlighted to promote the state. The state has huge potential in adventure tourism, besides leisure tourism. The department of Tourism is focusing to promote water sports also in the reservoirs of Himachal Pradesh and in the coming season adventure tourism promotion events will be organized. To promote and market the Himachali products 70 stalls of Artisans from different parts of the state including artisans from rural areas have been set up. The handloom, handicrafts, metal crafts, bamboo products etc. will be on display and for sale during the Crafts Mela 2020 at Surajkund.
A fashion show will be organized on 9th February, 2020 to showcase Himachal Pradesh's rich culture and traditions. The fashion show on the theme 'Unforgettable Himachal' will be organized by famous dress designer Ms Ritu Beri at the Chopal of Crafts Mela ground.
To promote Himachali cuisines, a food court has been set up in the Mela ground to serve the variety of the Himachali dishes.
The Department is putting the hoardings,cut outs etc inside and outside the Crafts Mela ground for promotion and publicity of the state of Himachal Pradesh. The entire mela ground will give the feel of the Himalayan state Himachal Pradesh. To show the promotional films, large size LED screens at different locations of the Crafts Mela ground are being set up,besides paintings, bunting, banners etc are being displayed.
The department is publicizing the tourism potential of the state through print, electronic and outdoor media to attract the tourists. Special advertisement campaign has beeen started in FM Radio's, Airport and in daily newspapers covering Delhi NCR. In addition to Tourism department, the Department of Industries, Department of Language, Art & Culture and Himachal Pradesh Tourism Development Corporation is participating in the Surajkund International Crafts Mela as part of the Theme State to represent Himachal Pradesh.

During the inauguration ceremony on 1st February, 2020, Hon'ble Chief Minister of Himachal Pradesh will grace the occasion and during the closing ceremony on16 February, 2020, his excellency the Governor of H.P will grace the occasion at Surajkund Crafts Mela Ground.

Byte

Jairam Thakur
CM of Himachal Pradesh
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.