शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चार राज्यों में करीब पूर्ण बहुमत पर केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam on election results) उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शुभकामनाएं दीं हैं.
भाजपा की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश में सबसे अधिक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में कई तरह की बातें कही जा रही थी लेकिन एग्जिट पोल सही साबित हुए. आज उत्तर प्रदेश में स्पष्ट जीत भाजपा के पक्ष में हुई है. इस जीत का पहले से ही आभास देशवासियों को भी था.
नाहन में जश्न का माहौल: 5 राज्यों में से 4 राज्यों के चुनावी परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में सिरमौर जिले में भाजपा ने भी जिला मुख्यालय नाहन में बीजेपी की शानदार जीत पर जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जहां पटाखे फोड़े, तो वहीं ढोल की ताल पर जमकर झूमते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. दरअसल 4 राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद हिमाचल में भी भाजपा बेहद उत्साहित है, क्योंकि इस साल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.लिहाजा चारों राज्यों में जीत के बाद अब भाजपा ही हिमाचल में भी मिशन रिपीट होने का दावा कर रही है.
चुनावी परिणामों के आए नतीजों के बाद जिला भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा आलाकमान को बधाई दी है. प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष एवं जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने 5 राज्यों में से 4 राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को जीत का मुख्य कारण बताया.
ये भी पढ़ें : पंजाब में आप की जीत पर शिमला में जश्न, आम आदमी पार्टी ने लड्डू बांट कर एक दूसरे को दी बधाई